हरियाणा में चल रही भर्तियों के रिजल्ट कब होंगे जारी? कांग्रेस की शिकायत पर EC ने राज्य सरकार को दिए कई अहम निर्देश
हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को चुनाव संपन्न होने तक भर्तियों के रिजल्ट जारी करने से रोक दिया। आयोग ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि यूपीएससी सहित किसी भी भर्ती आयोग का काम- काज आदर्श चुनाव आचार संहिता के दायरे में नहीं आता है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। हरियाणा में चल रही भर्तियों के रिजल्ट अब राज्य में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद यानी चार अक्टूबर के बाद ही जारी होंगे। निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस से जुड़ी शिकायत पर राज्य सरकार को इसके निर्देश दिए है।
भर्ती प्रक्रिया पर रोक की मांग को किया खारिज
वहीं, आयोग ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि यूपीएससी सहित किसी भी भर्ती आयोग का काम- काज आदर्श चुनाव आचार संहिता के दायरे में नहीं आता है। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया जारी रखने पर कोई रोक नहीं रहेगी।
जयराम रमेश ने की थी ये मांग
आयोग ने बुधवार को राज्य सरकार को यह निर्देश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की ओर से चुनाव से ठीक पहले राज्य में चल रही भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने से जुड़ी शिकायत पर दिया है। जिसमें उन्होंने राज्य में पुलिस सहित राज्य लोकसेवा आयोग व राज्य कर्मचारी चयन आयोग में चल रही भर्तियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की थी।
आयोग ने राज्य सरकार को दिया निर्देश
आयोग ने शिकायत पर राज्य सरकार से जानकारी मांगी, जिसमें बताया गया है कि यह भर्तियां विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले से ही चल रही है। इस पर आयोग ने इन सभी भर्तियों को यथावत जारी रखने के निर्देश दिए है। हालांकि, आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दिया गया कि वह इनके रिजल्ट विधानसभा चुनाव जारी रखने तक जारी न करें।
आयोग ने इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश को उठाए गए इन कदमों से अवगत भी कराया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने निर्वाचन आयोग से हरियाणा में चल रही जिन भर्तियों को लेकर शिकायत की थी, उनमें पुलिस के 56 सौ पदों सहित हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से निकाली गई 76 पदों की भर्तियां सहित राज्य लोकसेवा आयोग से जुड़े दर्जनों पद शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।