ईवीएम पर 'नोटा' का चुनाव चिन्ह होगा, बिहार विस चुनाव में पहली बार होगा उपयोग
राजनीतिक दलों की ही तरह वोटिंग मशीनों में 2013 से मतदाताओं को मिले नोटा के विकल्प को अब अपना चुनाव चिन्ह मिलने वाला है। वोटिंग मशीन पर नोटा का निशान ...और पढ़ें

नई दिल्ली। राजनीतिक दलों की ही तरह वोटिंग मशीनों में 2013 से मतदाताओं को मिले नोटा के विकल्प को अब अपना चुनाव चिन्ह मिलने वाला है। वोटिंग मशीन पर नोटा का निशान मतदान पत्र पर काले रंग का क्रास का निशान होगा।
चुनाव आयोग के अनुसार आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार नोटा के चुनाव चिन्ह का उपयोग होगा। ईवीएम मशीनों और मतदान पत्रों पर अब आखिर में दिया विकल्प -इनमें से कोई नहीं- को ईवीएम पर बैलेट पेपर पर काले रंग का क्रास बना होगा। आयोग का कहना है कि इस चिन्ह को अहमदाबाद के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन ने तैयार किया है।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 2013 के सितंबर महीने में चुनाव आयोग ने नोटा बटन को ईवीएम में स्थान दिया था। 2014 के लोकसभा चुनावों में 60 लाख लोगों ने इसका उपयोग किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।