Operation Sindoor के बाद पहली बार होगा चुनाव, 5 विधानसभा सीटों पर Bye Election में पार्टियों का इम्तिहान
Bye Election Date चुनाव आयोग ने पंजाब गुजरात पश्चिम बंगाल और केरल की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है। इन सीटों पर मतदान 19 जून को होगा और नतीजे 23 जून को घोषित किए जाएंगे। नामांकन 26 मई से शुरू होकर 2 जून तक चलेंगे। यह उपचुनाव सत्तारूढ़ दलों और विपक्षी पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण सियासी इम्तिहान माना जा रहा है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पंजाब, गुजरात, पश्चिम बंगाल सहित चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया है। जहां 19 जून को मतदान होगा और 23 जून को नतीजे आएंगे। यह सभी सीटें सदस्यों के निधन या इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी।
आयोग ने चार राज्यों की जिन पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव घोषित किए है, उनमें दो विधानसभा सीटें अकेले गुजरात की है, जबकि पंजाब, पश्चिम बंगाल और केरल की एक विधानसभा सीटें शामिल है।
26 मई से शुरू होगा नामांकन
आयोग ने मुताबिक इस सभी सीटों के लिए नामांकन 26 मई से शुरू हो जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि दो जून होगी। जबकि तीन जून को नामांकन पत्रों की जांच और पांच जून को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख होगी। इस बीच चुनाव आयोग ने राज्य के इन जिलों में किसी नई घोषणा या काम पर रोक लगा दी है।
आयोग ने जिन पांच सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया है, उनमें सबसे रोचक उपचुनाव पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर होने जा रहा है, जहां सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी के साथ ही भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल के लिए अहम माना जा रहा है।
सियासत का इम्तिहान
सभी दल इसे अपने सियासी इम्तिहान से जोड़कर देख रहे है। इसके साथ ही तीन राज्यों की जिन अन्य चार सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर विधानसभा सीट शामिल हैं। वहीं, केरल की नीलांबुर और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट शामिल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।