Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake Today: अंडमान-निकोबार द्वीप पर आए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई तीव्रता

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Wed, 10 Jan 2024 09:18 AM (IST)

    अंडमान द्वीप पर बुधवार (10 जनवरी) सुबह 0753 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। भारत के पश्चिम में स्थित अंडमान द्वीप में रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने इसकी जानकारी दी है। एनसीएस ने बताया कि अंडमान द्वीप पर भूकंप के झटके सुबह 7.53 बजे महसूस किए गए।

    Hero Image
    अंडमान द्वीप पर बुधवार (10 जनवरी) सुबह 07:53 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया।

    एएनआई, नई दिल्ली। अंडमान द्वीप पर बुधवार (10 जनवरी) सुबह 07:53 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। भारत के पश्चिम में स्थित अंडमान द्वीप में रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने इसकी जानकारी दी है। एनसीएस ने बताया कि अंडमान द्वीप पर भूकंप के झटके सुबह 7.53 बजे महसूस किए गए। अंडमान में आए भूकंप की वजह से अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीएस के अनुसार, 10 जनवरी सुबह 07:53 बजे अक्षांश: 12.66, लंबाई: 93.02 और गहराई: 10 किमी, स्थान: अंडमान द्वीप, भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एनसीएस ने एक पोस्ट में कहा, '10 जनवरी सुबह 7.53 बजे 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके अंडमान द्वीपों पर महसूस किए गए हैं। भूकंप के केंद्र की गहराई 10 किमी रही है।'

    बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में इंडोनेशिया के तलौद द्वीप समूह में 6.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। एनसीएस डेटा के अनुसार, भूकंप मंगलवार, 9 जनवरी की मध्यरात्रि को 80 किमी की गहराई पर आया था।

    यह भी पढ़ें: Weather Update Today: दिल्ली से लेकर बिहार तक ठंड और कोहरे के डबल अटैक से कांप रहा उत्तर भारत, इन राज्यों में जारी रहेगी शीतलहर

    यह भी पढ़ें: Lakshadweep Travel: लक्षद्वीप जाने के लिए जरूरी है परमिट, इन डॉक्यूमेंट के बिना नहीं होगी एंट्री; जानिए पूरी डिटेल