Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Andaman Earthquake: 4.5 तीव्रता के भूकंप से हिली अंडमान की धरती, 120 किमी की गहराई में था केंद्र

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 09:43 PM (IST)

    अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अंडमान सागर में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप आज शाम सात बजकर 36 मिनट पर 120 किमी की गहराई पर आया। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा में गुरुवार को 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था।

    Hero Image
    अंडमान में लगे भूकंप के झटके (फाइल फोटो)

    एएनआई, पोर्ट ब्लेयर। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अंडमान सागर में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप आज शाम सात बजकर 36 मिनट पर 120 किमी की गहराई पर आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप का केंद्र कहां था?

    एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) में एक पोस्ट कर लिखा कि 19 नवंबर को सात बजकर 36 मिनट पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। अडंमान में यह भूकंप अक्षांश: 9.94, लंबाई: 93.89 और 120 किमी की गहराई में था। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा में गुरुवार को 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था।

    यह भी पढ़ें: फिलीपींस में आए 6.7 तीव्रता के भूकंप में छह की मौत, लापता लोगों की तलाश जारी

    यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पहले सड़क हादसे में गई 39 की जान, फिर भूकंप से कांपा डोडा जिला