Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake: अरुणाचल प्रदेश में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई तीव्रता

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Sun, 19 Sep 2021 03:56 PM (IST)

    रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) से मिली जानकारी के अनुसार यह भूकंप दोपहर 3 बजकर 6 मिनट पर आया है। इसका केंद्र अरुणाचल के चांगलांग में है।

    Hero Image
    रविवार को आए अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके

    ईटानगर, एएनआइ। उत्तर-पूर्वी भारत के अरुणाचल प्रदेश में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) से मिली जानकारी के अनुसार यह भूकंप दोपहर 3 बजकर 6 मिनट पर आया है। इसका केंद्र अरुणाचल के चांगलांग में है। फिलहाल अभी तक किसी भी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इसके पहले केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शनिवार देर शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी। इससे तीन दिन पहले लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

    क्यों आता है भूकंप?

    पृथ्वी की बाह्य परत में अचानक हलचल से उत्पन्न ऊर्जा के परिणाम स्वरूप भूकंप आता है। यह ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर, भूकंपी तरंगें उत्पन्न करती है, जो भूमि को हिलाकर या विस्थापित कर के प्रकट होती है।

    भूकंप के कारण

    भूकंप प्राकृतिक घटना या मानवजनित कारणों से हो सकता है। अक्सर भूकंप भूगर्भीय दोषों के कारण आते हैं। भारी मात्रा में गैस प्रवास, पृथ्वी के भीतर मुख्यत: गहरी मीथेन, ज्वालामुखी, भूस्खलन, और नाभिकीय परिक्षण ऐसे मुख्य दोष हैं।