Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake: देश के इस राज्य में भूकंप के झटके से सहमे लोग, पढ़ें कितनी थी तीव्रता

    Earthquake in Arunachal Pradesh अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले असम और जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

    By Mahen Khanna Edited By: Mahen Khanna Updated: Thu, 28 Aug 2025 10:01 AM (IST)
    Hero Image
    Earthquake in Arunachal Pradesh अरुणाचल में भूकंप के झटके लगे। (फाइल फोटो)

    पूर्वी कामेंग, एएनआई। अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले में आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप सुबह 8.05 बजे आया और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

    इतनी रही भूकंप की तीव्रता

    एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में एनसीएस ने बताय कि भूकंप की तीव्रता 3.6 मैग्निट्यूड आंकी गई है। भूकंप के बाद किसी जानमाल की हानी की बात सामने नहीं आई है।

    असम और जम्मू-कश्मीर में भी आया था भूकंप

    राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, इससे पहले 23 अगस्त को असम के कार्बी आंगलोंग में 2.7 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था। वहीं, इससे पहले 21 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था। यह भूकंप दोपहर 01:39 बजे आया था, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें