Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake in Arunachal: अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता मापी गई

    By Mahen KhannaEdited By:
    Updated: Fri, 13 May 2022 03:13 PM (IST)

    Earthquake in Arunachal नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलाजी के अनुसार दक्षिण चांगलांग में रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई है। आज सुबह ही हिमाचल में भ ...और पढ़ें

    Hero Image
    अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके। (फाइल फोटो)

    चांगलांग, एएनआइ Earthquake in Arunachal। अरुणाचल प्रदेश में आज लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। वहां के चांगलांग में यह भूकंप आया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलाजी के अनुसार दक्षिण चांगलांग में रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई है। एनसीएस के मुताबिक राज्य के दक्षिण चांगलांग से 222 किमी दक्षिण में 120 किमी की गहराई में यह झटके महसूस किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह हिमाचल में आया भूकंप

    बता दें कि आज ही इससे पहले सुबह 7.46 बजे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 3.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इसकी गहराई 5 किमी धर्मशाला से 57 किमी उत्तर-उत्तर पश्चिम में आंकी गई है। हालांकि भूकंप से किसी भी जान माल के नुकसान की कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

    पिछले महीने भी आया था भूकंप

    अरुणाचल प्रदेश में पिछले महीने भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, वहां के कई इलाकों में कई सेकंड तक यह तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मैग्नीट्यूड मापी गई थी। भूकप के ये झटके 15 अप्रैल को दर्ज किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र पैंगिन का उत्तरी इलाका आंका गया था। इस भूकंप के चलते किसी को भी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। हालांकि भूकंप के तेज झटकों की वजह से लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी और लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे।