Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी में महसूस की गई धरती की कंपन, सुबह-सुबह 4.1 की तीव्रता से आया भूकंप

    By Ashisha RajputEdited By:
    Updated: Sat, 12 Feb 2022 10:08 AM (IST)

    आज तड़के 503 बजे उत्तराखंड के उत्तरकाशी में धरती डोलती हुई महसूस की गई जिसके बाद‌ नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी (NCS) ने बताया कि शनिवान सुबह-सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आए भूकंप को रिक्टर पैमाने पर 4.1 की तीव्रता के साथ मापा गया है।

    Hero Image
    उत्तराखंड के उत्तरकाशी में महुसस की गई धरती की कंपन, सुबह-सुबह 4.1 की तीव्रता से आया भूकंप

    उत्तरकाशी, एएनआइ। उत्तराखंड प्राकृतिक खूबसूरती की एक बेहतरीन जगह है। लेकिन यहां आती प्राकृतिक आपदा अक्सर लोगों को डरा जाती है।‌ आज तड़के 5:03 बजे उत्तरकाशी में धरती डोलती हुई महसूस की गई, जिसके बाद‌ नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी (NCS) ने बताया कि शनिवान सुबह-सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आए भूकंप को रिक्टर पैमाने पर 4.1 की तीव्रता के साथ मापा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCS ने ट्वीट कर दी जानकारी

    राज्य के उत्तरकाशी में आए भूकंप के बाद नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी (NCS) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उत्तरकाशी से 39 किमी पूर्व में टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में भूकंप आया। सुबह-सुबह 5:03 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। NCS ने बताया कि भूकंप का केंद्र लाटीट्यूड 30.72 और लोंगिट्यूड 78.85 था। वहीं इसकी गहराई 28 किमी की मापी गई।

    फिलहाल राहत वाली खबर यह है कि भूकंप के कारण किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। साथ ही जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। ‌NCS के अनुसार यह बताया गया कि भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी, जिसे लोगों ने खुद महसूस किया।