Move to Jagran APP

विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा, पीएम जैसिंडा अर्डर्न से होगी मुलाकात

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए रवाना होंगे। जयशंकर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम से भी मुलाकात करेंगे।

By AgencyEdited By: Manish NegiPublished: Wed, 05 Oct 2022 10:39 AM (IST)Updated: Wed, 05 Oct 2022 10:39 AM (IST)
विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा, पीएम जैसिंडा अर्डर्न से होगी मुलाकात
विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एजेंसी। विदेश मंत्री एस जयशंकर 5-11 अक्टूबर तक न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्री बनने के बाद जयशंकर पहली बार न्यूजीलैंड की यात्रा पर होंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, जयशंकर 6 अक्टूबर को न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के साथ ऑकलैंड में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जैसिंडा इस कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को उनके असाधारण उपलब्धियां और योगदान के लिए सम्मानित करेंगी। इसके अलावा दोनों नेता आजादी का अमृत महोत्सव को प्रदर्शित करने वाले India@75 डाक टिकट भी जारी करेंगे।

loksabha election banner

पुस्तक विमोचन करेंगे जयशंकर

जयशंकर 'Modi@20: Dreams Meet Delivery' पुस्तक का भी विमोचन करेंगे। साथ ही पीएम मोदी के सिख समुदाय से विशेष लगाव को प्रदर्शित करने वाली पुस्तक 'Heartfelt - The Legacy of Faith' का भी विमोचन करेंगे।

न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री से होगी द्विपक्षीय वार्ता

जयशंकर की न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री नानैया महुता (Nanaia Mahuta) से ऑकलैंड में द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। इस दौरान दोनों देशों के संबंधों के पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। जयशंकर भारतीय समुदाय की पहली मंत्री प्रियंका राधाकृष्णन समेत अन्य कई मंत्रियों, सांसदों, कारोबारी समुदाय, भारतीय समुदायों के लोगों और भारतीय छात्रों से भी बातचीत करेंगे। वेलिंगटन में वह भारतीय उच्चायोग के नवनिर्मित इमारत का उद्घाटन करेंगे।

दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होंगे जयशंकर

जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा और सिडनी की यात्रा करेंगे। जयशंकर की ये इस साल ऑस्ट्रेलिया की दूसरी यात्रा है। जयशंकर ने इसी साल फरवरी में मेलबर्न में Quad समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया था। विदेश मंत्री अपने समकक्ष पेनी वोंग के साथ 13वीं विदेश मंत्रियों की बैठक (एफएमएफडी) में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस से भी मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें:

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विदेशी राजदूतों के साथ नवरात्रि समारोह में हुए शामिल, गरबा में भी लिया हिस्सा

On This Day: ' मैं भारत की जनता की ओर से...' आज ही के दिन UN में अटल बिहारी का हिंदी में संबोधन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.