Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभर में धूमधाम से मना दशहरा, देखें दिल्ली से लेकर कश्मीर तक रावण दहन की तस्वीरें

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Sat, 12 Oct 2024 07:30 PM (IST)

    Dussehra बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले विजयादशमी त्योहार की देशभर में धूम रही। नई दिल्ली से लेकर कश्मीर के श्रीनगर तक इस अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां रावण कुंभकरण और मेघनाद के पुतले जलाए गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने भी लाल किले के माधवदास पार्क में रावण दहन किया। देखें रावण दहन की देशभर की तस्वीरें।

    Hero Image
    देशभर में धूमधाम से मनाया गया दशहरा का त्योहार। (File Image)

    एएनआई, नई दिल्ली। विजयादशमी का पर्व आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के पर्व दशहरा पर देशभर में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले जलाए गए। दिल्ली से लेकर कश्मीर तक विजयादशमी की धूम रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के माधवदास पार्क में रावण दहन किया। इस दौरान दोनों की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बुराई के प्रतीक तीनों पुतलों का दहन किया गया।

    जम्मू-कश्मीर में भी दशहरा का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जम्मू के डोडा में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए गए।

    जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के एस.के स्टेडियम में रावण का 30 फुट ऊंचा पुतला दहन किया गया।

    श्रीनगर के एसके स्टेडियम में दशहरा समारोह में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला शामिल हुए।

    बिलासपुर के मुहल्ला सोमवार की बाजार में धूं-धूं कर जलता रावण का पुतला।

    (यह खबर अपडेट की जा रही है...)