Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SC: जस्टिस चंद्रचूड़ के काल में दिखने लगी तेजी, एक महीने सात दिन में सुप्रीम कोर्ट ने निपटाए 6844 केस

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Mon, 19 Dec 2022 09:35 PM (IST)

    पूर्वगामी CJI यूयू ललित ने भी मुकदमो के त्वरित निस्तारण के लिए कई कदम उठाए थे विशेषकर पुराने लंबित मुकदमो को निपटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तय व्यवस्था में बदलाव किया था और सुबह से लेकर भोजनावकाश तक SC की सभी अदालतें पुराने लंबित मुकदमे सुनती थीं।

    Hero Image
    एक महीने सात दिन में सुप्रीम कोर्ट ने निपटाए 6844 केस

    माला दीक्षित, नई दिल्ली। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सीजेआइ का पद संभालने के बाद से ही सुनवाई और निस्तारण में तेजी का संदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि मुकदमो की सुनवाई में जमानत और स्थानांतरण याचिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और सुप्रीम कोर्ट की हर पीठ रोजाना 10 मामले जमानत के और 10 मामले स्थानांतरण के सुनेगी। असर दिखने लगा है। एक महीने सात दिन में सुप्रीम कोर्ट ने 6844 केस निबटाए हैं। रोचक तथ्य यह है कि इसी दौरान कुल 5898 नये केस दाखिल हुए हैं और निबटाए गए मामलों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में 13 पीठें रोजाना मुकदमो की सुनवाई के लिए बैठती हैं अगर प्रत्येक पीठ रोजाना 10 केस निबटाएगी तो एक दिन में 130 मुकदमे निबटेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निबटाने का मतलब होता है कि किसी केस की सुनवाई पूरी होकर उस पर आदेश दे दिया जाए और वह केस निस्तारित हो जाए। पूर्वगामी सीजेआइ यूयू ललित ने भी मुकदमो के त्वरित निस्तारण के लिए कई कदम उठाए थे विशेषकर पुराने लंबित मुकदमो को निपटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तय व्यवस्था में बदलाव किया था और सुबह से लेकर भोजनावकाश तक सुप्रीम कोर्ट की सभी अदालतें पुराने लंबित मुकदमे सुनती थीं।

    Video: Dhananjaya Y. Chandrachud बने देश के नए CJI, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

    उनके 74 दिन के कार्यकाल में भी मुकदमो के निबटान की रफ्तार तेज रही थी।

    ये भी पढ़ें: कोरोना से ठीक हुए मरीजों में हार्ट अटैक और मौत ज्यादा होने की बात गलतः पटना एम्स की रिसर्च

    डिप्रेशन पर शेयर किए गए दीपिका के पुराने वीडियो को फिल्म ‘पठान’ से जोड़कर किया जा रहा शेयर