भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत की परिभाषा बदल कर रखी दी: रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी यह बात कही थी कि ईवीएम पर दोषारोपण करने का मतलब है चुनाव आयोग का अपमान करना।
भुवनेश्वर (JNN ): भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यूपी चुनाव के बाद यह साबित हो गया है कि कांग्रेस हो या कोई भी क्षेत्रीय दल भाजपा उसे हरा सकती है। ऐसा इसलिए मुमकिन हो पाया क्योंकि इसमें लोगों का आशीर्वाद और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत थी। जिसके चलते हाल में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को महाजीत मिली। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बड़ी जीत की परिभाषा को बदल कर रख दी है।
उन्होंने कहा कि हम इस बाद की उम्मीद कर रहे थे कि विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद राजनीतिक पार्टियां ईमानदारी पूर्वक उसे स्वीकार करेंगे। लेकिन, उल्टा वे उसे मानने की जगह ईवीएम को दोष मढ़ रहे हैं। रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी यह बात कही थी कि ईवीएम पर दोषारोपण करने का मतलब है चुनाव आयोग का अपमान करना। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अमित शाह ने केरल में वामपंथी सरकार बनने के बाद वहां पर बढ़ी हिंसा पर भी चिंता जताई है।
उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार की शाम को शुरु हो गई। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत चालीस केन्द्रीय मंत्री और तेरह राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा ले रहे हैं। कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले पीएम मोदी भुवनेश्वर पहुंचने के बाद राजभवन गए और उसके बाद रोड शो किया। रोड शो के दौरान रास्ते में लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पीएम की ओर से भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया गया।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के तीन साल के रिपोर्ट कार्ड के लिए मिशन मोड में मंत्री
#WATCH Live : PM Modi in Bhubaneswar, Odisha https://t.co/Ae2CSh9xTL
— ANI (@ANI_news) April 15, 2017
वेंकैया ने कहा, उड़ीसा में सरकार बनाएगी भाजपा
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि हाल के दिनों में उड़ीसा में हुए पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है और आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने का पुरजोर प्रयास करेगी। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने भुवनेश्वर पहुंचे नायडू ने पश्चिम बंगाल में हुए उप चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा, “हम उड़ीसा में होनेवाले 2019 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने की पूरी कोशिश करेंगे।”
भाजपा सरकार भविष्य की योजनाओं के इतर भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में केंद्र के तीन साल के रिपोर्ट कार्ड को भी पेश करेगी, जिसके जरिए भाजपा लोगों में अपनी काम के जरिए पैठ बनाने की कोशिश करेगी। बता दें कि आगामी मई माह में मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव के दो वर्षों के समय को भाजपा बेहतर तरीके से अपने पक्ष में भुनाने की रणनीति पर चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।