Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज प्रिंट की लागत बढ़ने से पब्लिशर्स ने की कस्टम ड्यूटी माफ करने की मांग, मीडिया समूहों के लिए INS आया आगे

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 08:49 PM (IST)

    दि इंडियन न्यूज पेपर सोसायटी (आईएनएस) ने सरकार से न्यूज प्रिंट के आयात पर लगने वाले पांच प्रतिशत शुल्क को समाप्त करने का आग्रह किया है ताकि अखबार की लागत को कम किया जा सके। आईएनएस ने कहा है कि भू-राजनीतिक अनिश्चितता लॉजिस्टिक लागत में बढ़ोतरी डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य में कमी और सीमा शुल्क जैसे कई कारणों से देश के प्रकाशकों का वित्तीय भार बढ़ गया है।

    Hero Image
    डॉलर के मुकाबले रुपए में होने वाली गिरावट से प्रिंट मीडिया उद्योग की लागत में बढ़ोतरी हो रही है।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। दि इंडियन न्यूज पेपर सोसायटी (आईएनएस) ने सरकार से न्यूज प्रिंट के आयात पर लगने वाले पांच प्रतिशत शुल्क को समाप्त करने का आग्रह किया है, ताकि अखबार की लागत को कम किया जा सके। आईएनएस ने अपने बयान में कहा है कि भू-राजनीतिक अनिश्चितता, लॉजिस्टिक लागत में बढ़ोतरी, डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य में कमी और सीमा शुल्क जैसे कई कारणों से देश के प्रकाशकों का वित्तीय भार बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बयान में कहा गया है कि रूस व यूक्रेन के बीच लड़ाई के साथ पश्चिम एशिया में संघर्ष की वजह से वैश्विक सप्लाई चेन के साथ न्यूज प्रिंट की सप्लाई भी प्रभावित हुई है। आईएनएस के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि ऐसे में सरकार अगर न्यूज प्रिंट के आयात पर लगने वाले पांच प्रतिशत के शुल्क को वापस ले लेती है तो इससे प्रिंट मीडिया उद्योग को बड़ी राहत मिलेगी। प्रकाशक को अपनी लागत के प्रबंधन में आसानी होगी और वे जनता तक विश्वसनीय खबर व सूचनाएं निर्बाध तरीके से पहुंचाते रहेंगे।

    आईएनएस के बयान के मुताबिक, लाल सागर में व्यवधान की वजह से अनिवार्य वस्तुओं के साथ न्यूज पेपर का आयात भी प्रभावित हो रहा है। न्यूज पेपर सप्लायर पुराने ऑर्डर को रद्द कर रहे हैं। कई न्यूज प्रिंट मिल ने अपने संचालन को इन वजहों से निलंबित कर दिया है। डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य में होने वाली गिरावट से भी प्रिंट मीडिया उद्योग की लागत में बढ़ोतरी हो रही है।

    आईएनएस ने कहा है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को कायम रखने के लिए प्रिंट मीडिया उद्योग का जिंदा रहना सबसे जरूरी है। सोशल मीडिया पर गलत सूचना के प्रसार के इस युग में प्रिंट मीडिया पाठकों में खबरों के प्रति विश्वसनीयता कायम करने का काम कर रहा है। प्रिंट मीडिया सरकार की नीति व लोक कल्याणकारी कार्यक्रम की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाने का काम करता है।