Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिजोरम, मणिपुर और असम में 155 करोड़ रुपये से अधिक के ड्रग्स जब्त, चार गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 19 Sep 2025 03:39 AM (IST)

    मिजोरम मणिपुर और असम में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 24 घंटों में 155 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स पकड़ी हैं। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। मिजोरम के चंफाई जिले के जोटे गांव में असम राइफल्स ने बुधवार रात को एक तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान सैनिकों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका जिसके पास कुछ सामान था।

    Hero Image
    मिजोरम, मणिपुर और असम में 155 करोड़ रुपये से अधिक के ड्रग्स जब्त, चार गिरफ्तार

     आइएएनएस, आइजल। मिजोरम, मणिपुर और असम में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 24 घंटों में 155 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स पकड़ी हैं। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। मिजोरम के चंफाई जिले के जोटे गांव में असम राइफल्स ने बुधवार रात को एक तलाशी अभियान चलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इलाके की गहन तलाशी की

    इस अभियान के दौरान सैनिकों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका, जिसके पास कुछ सामान था। जब सैनिकों ने उससे सवाल किया तो वह व्यक्ति सारा सामान छोड़कर घने जंगल में भाग गया। इसके बाद पुलिस ने इलाके की गहन तलाशी की और फिर 34.218 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथामफेटामाइन की गोलियां बरामद की, जिनकी कीमत 102.65 करोड़ रुपये से अधिक है।

    8.4 लाख रुपये की 12 ग्राम हेरोइन जब्त की

    खुफिया जानकारी के आधार पर असम राइफल्स ने आइजल जिले के जेमाबाक इलाके में बुधवार की रात को एक संदिग्ध ड्रग तस्कर को पकड़ा गया और उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान इस व्यक्ति के पास से 12 ग्राम हेरोइन जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 8.4 लाख रुपये है।

    वहीं, मणिपुर में भी सुरक्षा बलों ने दो संदिग्ध ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से करीब 40 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर और मेथामफेटामाइन टैबलेट बरामद की। इंफाल के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि म्यांमार की सीमा से लगे तेंगनौपाल जिले में पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग अभियानों के दौरान नशीले पदार्थों की जब्ती और गिरफ्तारियां हुईं।

    असम के कछार में 12 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि पुलिस ने कछार जिले में 12 करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स जब्त किए हैं और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जिले के कथलबस्ती इलाके में एक बड़े मादक पदार्थ रोधी अभियान में 40,000 याबा टैबलेट जब्त किए। मुख्यमंत्री ने इस जब्ती के लिए पुलिस की प्रशंसा की। याबा देश में प्रतिबंधित है क्योंकि इसमें मेथामफेटामाइन और कैफीन होता है।