Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam: ड्रग तस्करों के खिलाफ असम पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 11:03 AM (IST)

    असम पुलिस ने कछार जिले में एक विशेष अभियान चलाते हुए प्रतिबंधित दवाएं जब्त कीं। जानकारी के मुताबिक अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कछार जिले की पुलिस की एक टीम ने एक अभियान चलाया और बांसकांडी-सिलचर रोड पर एक गाड़ी को रोका गया।

    Hero Image
    असम पुलिस ने कछार में करीब दो करोड़ रुपये की ड्रग्स को जब्त किया गया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    कछार, एएनआई। असम के कछार जिले में एक बार फिर ड्रग तस्करों के खिलाफ असम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। असम पुलिस ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं (contraband drugs) जब्त कीं। अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रतिबंधित दवाओं की अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

    पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान आजाद उद्दीन बारलास्कर (31) के रूप में हुई है। कछार के पुलिस अधीक्षक, नुमल महत्ता ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कछार जिले की पुलिस की एक टीम ने एक अभियान चलाया और बांसकांडी-सिलचर रोड पर एक गाड़ी को रोका गया।

    एसपी महत्ता ने कहा,"तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने गाड़ी से 18,000 याबा टैबलेट बरामद किए और कछार जिले में एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया। जब्त की गई दवाओं का बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपये आंका गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

    गुवाहाटी में ड्रग तस्करों को किया गया था गिरफ्तार

    इससे पहले भी असम पुलिस के विशेष कार्य बल (Special Task Force) के अधिकारियों ने शनिवार को गुवाहाटी के खानापारा इलाके में छह ड्रग तस्करों को पकड़ा और 46 ग्राम हेरोइन जब्त की।

    बरामद हेरोइन और पकड़े गए छह ड्रग तस्करों को मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए बसिष्ठा थाने की स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। 

    यह भी पढ़ें: Assam Crime: BJP कार्यालय में रहस्यमय मौत के बाद मचा हड़कंप, पोस्टमार्टम के बाद खुलेंगे कई राज!

    comedy show banner