Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DRDO ने मिसाइल सेंसर शील्ड बनाने के लिए हस्तांतरित की तकनीक, सौंपे गए दस्तावेज

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 04 Sep 2025 11:45 PM (IST)

    रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तीन एडवांस्ड मेटेरियल्स प्रौद्योगिकियां हस्तांतरित की हैं। इनमें मिसाइल सेंसर के लिए सुरक्षात्मक आवरण (शील्ड) बनाने की तकनीक शामिल है। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि डीआरडीओ के अध्यक्ष समीर वी.कामत ने हाल ही में उद्योग भागीदारों को प्रौद्योगिकी हस्तांतरण हेतु लाइसेंसिंग समझौते के दस्तावेज सौंपे। दूसरी प्रौद्योगिकी रक्षा अनुप्रयोगों के लिए डीएमआर-1700 स्टील शीट और प्लेट्स के निर्माण से संबंधित है।

    Hero Image
    DRDO ने मिसाइल सेंसर शील्ड बनाने के लिए हस्तांतरित की तकनीक (सांकेतिक तस्वीर)

     पीटीआई, नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तीन एडवांस्ड मेटेरियल्स प्रौद्योगिकियां हस्तांतरित की हैं। इनमें मिसाइल सेंसर के लिए सुरक्षात्मक आवरण (शील्ड) बनाने की तकनीक शामिल है।

    डीआरडीओ अध्यक्ष ने उद्योग भागीदारों को सौंपे एलएटीओटी

    रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि डीआरडीओ के अध्यक्ष समीर वी. कामत ने हाल ही में उद्योग भागीदारों को प्रौद्योगिकी हस्तांतरण हेतु लाइसेंसिंग समझौते (एलएटीओटी) के दस्तावेज सौंपे।

    डीएमआरएल ने उद्योग भागीदारों को प्रौद्योगिकियां हस्तांतरित कीं

    हैदराबाद स्थित डीआरडीओ की डिफेंस मेटालर्जिकल रिसर्च लैबोरेटरी (डीएमआरएल) ने उद्योग भागीदारों को प्रौद्योगिकियां हस्तांतरित कीं। यह कार्यक्रम 30 अगस्त को हैदराबाद स्थित डीएमआरएल में आयोजित किया गया था।

    रेडोम्स के निर्माण के लिए प्रौद्योगिकी शामिल

    हस्तांतरित प्रौद्योगिकियों में भारत हेवी इलेक्टि्रकल्स लिमिटेड (भेल), जगदीशपुर को उच्च शक्ति वाले रेडोम्स के निर्माण के लिए प्रौद्योगिकी शामिल है, जिससे मिसाइल प्रणालियों में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले रेडोम (मिसाइल सेंसर के लिए सुरक्षा कवर) का उत्पादन संभव होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी प्रौद्योगिकी रक्षा अनुप्रयोगों के लिए डीएमआर-1700 स्टील शीट और प्लेट्स के निर्माण से संबंधित है। इसे जिंदल स्टील प्लांट, अंगुल को हस्तांतरित की गई।

    नौसेना अनुप्रयोगों के लिए डीएमआर 249ए एचएसएलए स्टील प्लेट्स की प्रौद्योगिकी सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र को हस्तांतरित की गई।

    विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के बीच समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर

    डीएमआरएल और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के बीच समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए ताकि लैबोरेटरी के अनुभव और क्षमताओं का उपयोग ब्यूरो की गतिविधियों का समर्थन करने के लिए किया जा सके। डीआरडीओ के अध्यक्ष ने अनुसंधान और विकास प्रक्रियाओं और सफल प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को प्रेरित करने वाले प्रयासों की सराहना की।

    comedy show banner
    comedy show banner