Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DRDO की बड़ी कामयाबी, जमीन से हवा में मार करने वाली QRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण

    By Manish PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 04 Aug 2019 11:19 PM (IST)

    डीआरडीओ साल की शुरुआत में 26 फरवरी को मिसाइल के दो सफलतापूर्वक परीक्षण कर चुका है।

    DRDO की बड़ी कामयाबी, जमीन से हवा में मार करने वाली QRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण

    बालासोर, एएनआइ। डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने रविवार को जमीन से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QSRAM) का सफल परीक्षण किया है।

    रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित इस मिसाइल का परिक्षण बालासोर उड़ान परीक्षण रेंज से किया गया। भारतीय सेना के लिए तैयार की गई इस मिसाइल की स्ट्राइक रेंज 25 किलोमीटर है। मिसाइल के सफल परीक्षण को डीआरडीओ की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। मिसाइल किसी भी मौसम में लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले 16 फरवरी 2016 और 4 जून 2017 को इसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया जा चुका है। दोनों परीक्षणों में मिसाइल को विभिन्न ऊंचाई और स्थितियों पर फैयर किया गया। परीक्षण उड़ानों के दौरान मिसाइल ने सफलतापूर्वक अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

    डीआरडीओ ने इस मिसाइल को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की मदद से सेना वाहिनी के लिए विकसित किया है। यह दुश्मन के टैंक, युद्ध विमान और एयरक्राफ्ट को आसानी से मार गिराने में सक्षम है। इस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद वैज्ञानिकों ने खुशी जाहिर की है।

    भारत अपनी वायु रक्षा प्रणाली को लगातार मजबूत कर रहा है। डीआरडीओ कई मिसाइलों को स्वदेशी रूप से विकसित कर रहा है, जबकि कई मिसइलों को विदेशों से भी खरीदा जा रहा है। 27 मई को DRDO ने जमीन से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। फिलहाल आकाश मिसाइल के कई प्रकार विकसित किए जा रहे हैं।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner