Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DRDO के वैज्ञानिक राम नारायण अग्रवाल का निधन, 'अग्नि मैन' के नाम से थे मशहूर; हैदराबाद में ली अंतिम सांस

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Thu, 15 Aug 2024 07:59 PM (IST)

    Ram Narain Agarwal DRDO डीआरडीओ के मशहूर वैज्ञानिक राम नारायण अग्रवाल का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने हैदराबाद में अंतिम सांस ली। उन्हें अग्नि मिसाइलों के जनक के रूप में भी जाना जाता है और उन्होंने देश में लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह अग्नि मैन के नाम से भी मशहूर थे।

    Hero Image
    राम नारायण अग्रवाल का 84 वर्ष की आयु में हैदराबाद में निधन हो गया।

    एएनआई, नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, DRDO के प्रसिद्ध वैज्ञामनिक राम नारायण अग्रवाल का निधन हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने डीआरडीओ अधिकारी के बयान के हवाले से बताया कि राम नारायण अग्रवाल का गुरुवार को 84 वर्ष की आयु में हैदराबाद में निधन हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरडीओ के अनुसार उन्हें अग्नि मिसाइलों के जनक के रूप में भी जाना जाता है और उन्होंने देश में लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह अग्नि मिसाइलों के पहले कार्यक्रम निदेशक भी थे। उन्हें अग्नि मैन के नाम से भी जाना जाता था।