Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Detective Case: चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया DRDO अधिकारी, पाक जासूस को सूचना देने का है आरोप

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 12:37 PM (IST)

    Detective Case ओडिशा के बालासोर जिले की एक अदालत ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार डीआरडीओ के एक वरिष्ठ अधिकारी को शनिवार को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। कोर्ट ने उन्हें चार दिन के रिमांड पर भेजने की अनुमति दे दी।

    Hero Image
    पाक जासूस को सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार DRDO अधिकारी को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

    बालासोर (ओडिशा), एजेंसी। डीआरडीओ अधिकारी को एक पाकिस्तानी महिला जासूस के साथ गुप्त रक्षा जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसे शनिवार को चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। बालासोर एसपी सागरिका नाथा ने यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार अधिकारी डीआरडीओ की पहचान बलराम डे के रूप में हुई है।

    पुलिस के अनुसार, बालासोर पुलिस ने घटना की आगे की जांच के लिए बालासोर अदालत में पांच दिन की रिमांड के लिए अर्जी दी थी। लेकिन कोर्ट ने उन्हें चार दिन के रिमांड पर देने की अनुमति दे दी।