Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW, गोल्ड और जमीन... दहेज की डिमांड पूरी ना कर सकी तो महिला डॉक्टर ने दे दी जान

    केरल के तिरुवनंतपुरम में 26 वर्षीय महिला डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर अपनी शादी रद्द हो जाने के कारण तनाव में थी। आरोप है कि महिला डॉक्टर के प्रेमी ने उससे दहेज की मांग की थी। दहेज की मांग पूरी ना कर पाने के कारण प्रेमी ने शादी रद्द कर दी थी। इससे आहत होकर महिला ने खुदकुशी कर ली।

    By AgencyEdited By: Manish NegiUpdated: Thu, 07 Dec 2023 01:29 PM (IST)
    Hero Image
    केरल में महिला डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एजेंसी, तिरुवनंतपुरम। केरल के तिरुवनंतपुरम में महिला डॉक्टर की खुदकुशी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि दहेज ना मिलने के कारण 26 वर्षीय डॉक्टर ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस मामले में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक को तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में एक पुरुष डॉक्टर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के आरोपों पर एक जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक डॉक्टर का नाम शहाना था। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, शहाना तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में पीजी की छात्रा थी। पुलिस ने बताया कि शहाना मंगलवार सुबह मेडिकल कॉलेज के पास अपने किराए के अपार्टमेंट में मृत पाई गईं।

    क्या है मामला?

    बता दें कि शहाना और उसका प्रेमी आपस में शादी करना चाहते थे, लेकिन अचानक उसके प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया। शादी रद्द होने से आहत शहाना ने खुदकुशी कर ली थी।

    BMW, जमीन और सोने की मांग

    शहाना के परिजनों ने उसके प्रेमी पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक, उससे गोल्ड, जमीन और BMW कार की मांग की थी। दहेज की मांग पूरी ना कर पाने पर उसने शादी से इनकार कर दिया।

    बता दें कि आरोपी डॉक्टर मेडिकल पीजी डॉक्टर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि था। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर पर लगे आरोपों के बाद संगठन की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था।

    शहाना के परिजनों से मिलीं महिला आयोग की अध्यक्ष

    उधर, केरल महिला आयोग की अध्यक्ष सतीदेवी ने पैनल के अन्य सदस्यों के साथ बुधवार को शहाना के परिवार से मुलाकात की। सतीदेवी ने मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि आयोग मामले में की गई कार्रवाई पर पुलिस से रिपोर्ट मांगेगा।

    ये भी पढ़ें:

    Karnataka: मांड्या में हुआ कन्या भ्रूण हत्या गिरोह का भंडाफोड़, कर्नाटक सरकार ने मेडिकल स्कैनिंग केंद्रों पर शुरु की कार्रवाई