Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पीएम मोदी से मुकाबले में कांग्रेस की विश्वसनीयता पर संदेह', सीताराम येचुरी ने क्यों कही ये बात?

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 08:34 PM (IST)

    माकपा नेता कहा अगर वह प्रधानमंत्री मोदी से केरल के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं तो इससे ज्यादा अलोकतांत्रिक काम अब तक नहीं किया गया है। ध्यान रहे राहुल गांधी ने केरल की जनसभा में कहा था कि विपक्ष के दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डालने के बाद आखिर केरल के सीएम को क्यों गिरफ्तार नहीं किया?

    Hero Image
    सीताराम येचुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुकाबला करने में कांग्रेस की विश्वसनीयता संकट के घेरे में है।

    एएनआई, कासरगोड़। केरल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का दिन नजदीक आते ही वाम दल के नेताओं और कांग्रेस के बीच रस्साकशी बढ़ गई है। इसी क्रम में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुकाबला करने में कांग्रेस की विश्वसनीयता संकट के घेरे में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माकपा नेता येचुरी ने रविवार को शिकायती लहजे में कहा कि कांग्रेस अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से केरल के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है। इसलिए अब प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लड़ने की उनकी विश्वसनीयता पर संदेह है।

    उन्होंने कहा कि ऐसी आलोचनाएं बिल्कुल निराधार हैं। हमारे विचार से लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित एक मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की मांग करना किसी के लिए भी बहुत गलत बात है। हमने तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की भी निंदा की थी। हम तो नीतियों और कार्यक्रमों पर बात करते हैं, लेकिन वह (कांग्रेस) क्या मुद्दा उठा रहे हैं?

    माकपा नेता कहा, "अगर वह प्रधानमंत्री मोदी से केरल के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं तो इससे ज्यादा अलोकतांत्रिक काम अब तक नहीं किया गया है। ध्यान रहे राहुल गांधी ने केरल की जनसभा में कहा था कि विपक्ष के दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डालने के बाद आखिर केरल के सीएम को क्यों गिरफ्तार नहीं किया?" उन्होंने कहा, "मैं दिन-रात भाजपा पर हमले कर रहा हूं और केरल के सीएम दिन-रात मुझ पर हमले कर रहे हैं। यह बात समझ से परे हैं।"