Move to Jagran APP

Donald Trump: क्या पोर्न स्टार को पैसे देने के मामले में गिरफ्तार होंगे डोनाल्ड ट्रंप?

Donald Trump Porn Star Case अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने के मामले में अब मुकदमा चलेगा। आरोपी बनते ही ट्रंप की गिरफ्तारी की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। ट्रंप को प्रवर्तन विभाग हिरासत में भी ले सकता है। File Photo

By Mahen KhannaEdited By: Mahen KhannaPublished: Fri, 31 Mar 2023 09:20 AM (IST)Updated: Fri, 31 Mar 2023 10:52 AM (IST)
Donald Trump: क्या पोर्न स्टार को पैसे देने के मामले में गिरफ्तार होंगे डोनाल्ड ट्रंप?
Donald Trump Porn Star Case पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Donald Trump Porn Star Case अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने के मामले में आज मैनहट्टन जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग ने आरोपी बना दिया।

loksabha election banner

आरोपी बनते ही ट्रंप की गिरफ्तारी की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। वहीं, ट्रंप को अगले सप्ताह प्रवर्तन विभाग हिसारत में भी ले सकता है।

मुकदमे का सामना करने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं जिनपर कोई मुकदमा चला हो और उन्हें आरोपी बनाया गया हो। हालांकि, ट्रंप ने इस मामले को राजनीतिक उत्पीड़न का जरिया बताया है।

ट्रंप को इसी के साथ आत्मसमर्पण करने को कहा गया है, जिसपर उनके वकील अब विचार कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो अमेरिका के इतिहास में एक अभूतपूर्व घटना होगी।

अगले सप्ताह हिरासत में लिए जा सकते हैं ट्रंप

ट्रंप को अगले सप्ताह हिरासत में लिया जा सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि न्यूयॉर्क के किसी भी प्रतिवादी का आपराधिक आरोपों का जवाब देने का मतलब है फिंगरप्रिंट और फोटो खिंचवाना, नाम और जन्मतिथि जैसे बुनियादी सवालों का जवाब देना और बहस करना।

इसी के साथ प्रतिवादियों को आमतौर पर कम से कम कई घंटों के लिए हिरासत में रखा जाता है। हालांकि, मामलों के अनुसार ही हिरासत का समय तय होता है।

ट्रंप ने पहले ही की गिरफ्तारी की भविष्यवाणी

ट्रंप को आरोपी बनाए जाने से पहले ही वो खुद अपनी गिरफ्तारी की भविष्यवाणी कर चुके हैं। एक हफ्ते पहले मैनहट्टन में पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी गिरफ्तारी की बात कही थी और समर्थकों को इसका जमकर विरोध करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि ये सभी बातें विरोधियों की चाल है और उन्हें 2024 चुनावों में खड़े होने से रोकने की कवायद है।

यह है पूरा मामला?

ट्रंप द्वारा पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने का मामला 2016 का है। दरअसल, ट्रंप के इस पोर्न स्टार के साथ रिश्ते होने की बाते सामने आई थी और उनपर आरोप है कि उन्होंने इसको छुपाने के लिए स्टॉर्मी को 1 लाख 30 हजार का भुगतान किया था।

स्टॉर्मी ने ही इस बात का खुलासा किया था कि 2006 में ट्रंप और उनका अफेयर चल रहा था। पोर्न स्टार ने आरोप लगाया था कि ट्रंप ने उन्हें टीवी स्टार बनाने का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए थे। हालांकि, ट्रंप ने इस बात से इनकार किया था। 

मैनहट्टन ग्रैंड ज्यूरी की जांच में पाया गया कि इस बात को छुपाने के लिए ट्रंप की टीम के वकील ने पोर्न स्टार को ये पैसे दिए थे। पैसे को जिस अवैध तरीके से दिया गया उसी के चलते ट्रंप फंस गए।

ट्रंप पर आरोप था कि उन्होंने अपनी कंपनी के रिकॉर्ड में होराफेरी कर किसी वकील को पैसे देने की बात दिखाकर स्टॉर्मी को पैसे दिए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.