Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत को भी न्योता, विदेश मंत्री जयशंकर होंगे शामिल

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 11:03 AM (IST)

    Trump Swearing-In Ceremony डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत को भी न्योता मिला है। विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका का दौरा करेंगे। 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में जयशंकर भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस यात्रा के दौरान जयशंकर ट्रंप के कई निर्वाचित मंत्रियों के साथ भी बैठक कर सकते हैं।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका जाएंगे जयशंकर।

    एजेंसी, नई दिल्ली। Trump Swearing-In Ceremony अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वैंस के शपथ ग्रहण समारोह में भारत को भी न्योता मिला है। निमंत्रण पर विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका जाएंगे।

    भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे जयशंकर

    47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में जयशंकर भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। यात्रा के दौरान विदेश मंत्री अमेरिका आने वाले कुछ अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ भी बैठक करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे जयशंकर

    विदेश मंत्री एस जयशंकर 20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने रविवार को कहा कि वाशिंगटन की अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर ट्रंप प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे।

    ट्रंप की जीत पर जयशंकर का आया था बयान

    विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर एक खास बयान दिया था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी। दरअसल, जयशंकर ने कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद बहुत से देश अमेरिका को लेकर घबराए हुए हैं, लेकिन भारत उन देशों में शामिल नहीं है। जयशंकर ने एक कार्यक्रम में कहा, 'मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप को की गईं पहली तीन फोन कॉल में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल थे।

    20 जनवरी को शपथ लेंगे ट्रंप

    शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को होने वाला है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के लगभग दो सप्ताह बाद होगा।

    इससे पहले 6 जनवरी को ट्रंप की चुनावी जीत को उनके शपथ ग्रहण से पहले प्रमाणित कर दिया गया था, जिसमें किसी भी सांसद ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी, क्योंकि सदन में राज्यों की संख्या की घोषणा की गई थी। डोनाल्ड ट्रंप ने 312 चुनावी वोट जीते, जबकि कमला हैरिस को 226 वोट मिले। सोमवार को प्रमाणीकरण के दौरान कुल वोटों की पुष्टि की गई, जो 20 जनवरी को ट्रंप के व्हाइट हाउस लौटने से पहले चुनाव प्रक्रिया का अंतिम चरण था।

    कमला हैरिस ने ट्रंप की जीत की घोषणा की

    द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, जब कमला हैरिस ने ट्रंप की जीत की घोषणा की, तो रिपब्लिकन सांसदों ने चैंबर में खड़े होकर तालियां बजाईं। हैरिस द्वारा कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भंग करने की घोषणा के बाद हाउस चैंबर में दोनों दलों ने खड़े होकर तालियां बजाईं।