Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माह के अंत में भारत दौरे पर आएंगे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 08 Feb 2018 11:32 PM (IST)

    वैश्विक रियल्टी ब्रांड ट्रंप टावर्स रियल एस्टेट फर्म एम3एम इंडिया और ट्राबेका डेवलपर्स के जरिये उत्तर भारत में अपनी परियोजनाओं की शुरुआत कर रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    माह के अंत में भारत दौरे पर आएंगे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर

    नई दिल्ली, प्रेट्र। ट्रंप आर्गनाइजेशन के कार्यकारी वाइस प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के इस महीने के अंत तक भारत का दौरा करने की संभावना है। उनकी यात्रा का उद्देश्य गुरुग्राम और कोलकाता में आधिकारिक रूप से ट्रंप टावर्स की शुरुआत करना है। वह भारत के चार शहरों का दौरा करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में ग्लोबल बिजनेस समिट में भी भाग लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैश्विक रियल्टी ब्रांड ट्रंप टावर्स रियल एस्टेट फर्म एम3एम इंडिया और ट्राबेका डेवलपर्स के जरिये उत्तर भारत में अपनी परियोजनाओं की शुरुआत कर रही है। उसने 1,200 करोड़ के शुरुआती निवेश से पिछले महीने गुरुग्राम में एक लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू किया है।

    अपने भारत दौरे को लेकर डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा, 'भारत सच में एक अतुलनीय देश है और हमारे ब्रांड ने इस क्षेत्र में कई वर्षो से जबर्दस्त सफलता हासिल की है। यह यात्रा कोलकाता और दिल्ली में ट्रंप की प्रगति की शुरुआत सहित हम सभी को हासिल उपलब्धियों का जश्न है।'