केरल में कुत्ते ने वृद्ध महिला को मार डाला, रोड का नाम सिद्दरमैया के नाम पर रखने पर कड़ी आपत्ति; पढ़ें खास खबरें
केरल में आवारा कुत्ते ने एक 88 वर्षीय वृद्ध महिला को मार डाला। पीड़िता कार्तियानी अम्मा मंगलवार को तिरुअनंतपुरम स्थित कार्तिकपल्ली अपने बेटे के घर गई ...और पढ़ें

आइएएनएस, तिरुअनंतपुरम। केरल में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। आवारा कुत्ते ने एक 88 वर्षीय वृद्ध महिला को मार डाला। पीड़िता कार्तियानी अम्मा मंगलवार को तिरुअनंतपुरम स्थित कार्तिकपल्ली अपने बेटे के घर गई थीं। वह घर के बाहर बैठी थीं, तभी कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। वृद्ध होने के कारण वह स्वयं का बचाव करने में असमर्थ थीं। वह कई बीमारियों से भी जूझ रही थीं।
स्थानीय निवासी पंकज ने बताया कि कुत्ते ने जब हमला किया, तब घर पर कोई नहीं था। कुत्ते ने उनके चेहरे को बुरी तरह से नोच डाला। यहां तक कि इस हमले में उनकी दोनों आंखें भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।
राज्य में आवारा कुत्तों की संख्या लगभग 2.90 लाख
घटना की सूचना मिलने के बाद पड़ोसियों ने उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा है कि बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद शव स्वजन को सौंप दिया जाएगा। केरल में आवारा कुत्तों के हमले बढ़ गए हैं। राज्य में आवारा कुत्तों की संख्या लगभग 2.90 लाख होने का अनुमान है। राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले चार वर्षों में आवारा कुत्तों के काटने से राज्य में 47 लोगों की जान जा चुकी है।
मैसूरु रोड का नाम सिद्दरमैया के नाम पर रखने के प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति
मैसूर सिटी कॉरपोरेशन काउंसिल द्वारा शहर में एक सड़क का नाम कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के नाम पर रखने के प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जताई गई है। प्रस्ताव में लक्ष्मी वेंकटरमणस्वामी मंदिर से आउटर रिंग रोड जंक्शन तक केआरएस रोड के एक हिस्से का नाम सिद्दरमैया आरोग्य मार्ग रखने की बात कही गई है।
चामराजा कांग्रेस विधायक हरीश गौड़ा के सुझाव पर मैसूरु सिटी कार्पोरेशन (एमसीसी) ने 22 नवंबर को अपनी बैठक में यह निर्णय लिया है।जद(एस) ने ऐतिहासिक शहर मैसूरु में केआरएस रोड का नाम सिद्दरमैया आरोग्य मार्ग रखने के कदम को निंदनीय बताया है।
भ्रष्टाचार में आया था सिद्दरमैया का नाम
पार्टी ने आरोप लगाया कि एमयूडीए घोटाले में शामिल भ्रष्ट मुख्यमंत्री के नाम पर एक सड़क का नाम रखना न केवल ऐतिहासिक शहर मैसूरु, बल्कि पूरे राज्य के साथ विश्वासघात और अपमान है। सिद्दरमैया एमयूडीए भूमि आवंटन मामले में आरोपित हैं और लोकायुक्त पुलिस द्वारा जांच का सामना कर रहे हैं।
वफादारी की मिसाल.. कोबरा से भिड़कर पालतू कुत्ते ने जान गंवाई
कुत्ते की वफादारी पूरी दुनिया को प्रेरित करती है। इस बार छत्तीसगढ़ के मुंगेली शहर में इसी वफादारी का एक और उदाहरण देखने को मिला। यहां आधी रात घर के आंगन में एक कोबरा सांप घुस आया। उस समय आंगन में दो पालतू कुत्ते मौजूद थे। जैसे ही उन दोनों की नजर सांप पर पड़ी, वे कोबरा से भिड़ गए।
दोनों ने कोबरा का डटकर मुकाबला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, इस संघर्ष में एक कुत्ते ने अपनी जान गंवा दी, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। पूरा घटनाक्रम घर के सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया और अब यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। दोनों कुत्तों ने संघर्ष के दौरान कोबरा को तीन टुकड़ों में काट डाला था। उधर, कुत्ते की मौत से मालिक के आंसू थम नहीं रहे हैं।
मणिपुर में सुरक्षा बलों ने आइईडी, कई हथियार जब्त किए
मणिपुर में पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान में आइईडी, देश में बने राकेट एवं अन्य अन्य सामान जब्त किए हैं। गुप्त सूचना पर सुरक्षा बलों को चुराचांदपुर जिले के तेइजांग गांव में सोमवार को ली गई तलाशी में देश में बने तीन राकेट, मैगजीन के साथ एक .303 रायफल, चार पिस्टल, छह देशी बम और कम तीव्रता के विस्फोटक वाली 45 स्टिक एवं कारतूस मिले। इसी जिले में लेसिआंग गांव में सुरक्षा बलों को नौ आइईडी और डेटोनेटर मिले।
सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्वी जिले में मारिंग सनदानग्सेंग्बा के साथ ही नगरियान हिल क्षेत्र में एक अन्य तलाशी अभियान में मैगजीन के साथ 7.62 एमएम एलएमजी, एक ¨सगल बैरल गन, एक नौ एमएम पिस्टल और दो बम ग्रेनेड के साथ ही कारतूस बरामद किए। असम राइफल्स ने मंगलवार को एक एक्स पोस्ट में कहा है कि सेना, मणिपुर पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर, कांगपोकपी और बिष्णुपुर जिलों में पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में भारी संख्या में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए हैं। बरामद हथियार एवं गोलाबारूद मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।