प्रेमिका से मिलने गर्ल्स हॉस्टल में पाइप के सहारे चढ़ रहा डॉक्टर गिरा, मौत
इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में शनिवार तड़के एक डॉक्टर की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई।
इंदौर, राज्य ब्यूरो। कई बार दुस्साहस आपको मौत के पास पहुंचा देता है। इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में ऐसा ही कुछ हुआ। शनिवार तड़के एक डॉक्टर की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। वह ब्वॉयज हॉस्टल में रहता था और गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने पाइप के सहारे चढ़कर जा रहा था। अचानक पाइप टूट गया और चौथी मंजिल से वह पीठ के बल नीचे आ गिरा। उसक मौके पर मौत हो गई।
इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में हुई घटना
खुड़ैल थाना प्रभारी रूपेश दुबे के मुताबिक, डॉक्टर के मौत की घटना शनिवार तड़के की है। हमलापुर मोहल्ला बैतूल निवासी 24 वर्षीय आयुष राजीव मिश्रा इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहा था। आयुष का इसी कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
लॉकडाउन के कारण छात्रा घर चली गई थी। वह शुक्रवार को ही कॉलेज लौटी थी। रात को दोनों ने फोन पर बातचीत की और आयुष ने कहा कि वह मिलने आ रहा है। छात्रा अहिल्या गर्ल्स हॉस्टल में रहती है, जबकि आयुष इंटर्न ब्वॉयज हॉस्टल में। दोनों पास-पास ही बने हुए हैं। देर रात आयुष छत पर पहुंचा और लोहे का पाइप पकड़कर गर्ल्स हॉस्टल की छत पर पहुंच गया, लेकिन वहां की सीढि़यों पर ताला लगा होने से वह प्रेमिका के पास नहीं पहुंच पाया।
चौथी मंजिल से 60 फीट नीचे आ गिरा
इसके बाद वह वहां लगे प्लॉस्टिक पाइप से परिसर में जाने की कोशिश करने लगा। जैसे ही वह पाइप पर चढ़ा वह टूट गया। आयुष करीब 60 फीट ऊंचाई से पीठ के बल नीचे गिर गया। सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गई। बाद में पानी बहने की आवाज सुनकर महिला गार्ड घटना स्थल पर पहुंची तो कर्मचारियों को बुलाया और आयुष को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।