Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil Nadu: इरोड में लॉरी और कार की टक्कर से भीषण सड़क हादसा, डॉक्टर दंपती की मौके पर मौत

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 05 Apr 2024 03:56 PM (IST)

    तमिलनाडु के इरोड में लॉरी और एक कार की टक्कर से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक डॉक्टर दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा ओराची कोट्टई हाइडल इलेक्ट्रिसिटी बैराज के पास हुई जब दंपति अपने बेटे से मिलने के बाद मेट्टूर स्थित अपने घर लौट रहे थे। भवानी पुलिस दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    इरोड में लॉरी और कार की टक्कर से भीषण सड़क हादसा।

    पीटीआई, इरोड। तमिलनाडु के इरोड में लॉरी और एक कार की टक्कर से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक डॉक्टर दंपती की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा ओराची कोट्टई हाइडल इलेक्ट्रिसिटी बैराज के पास हुई, जब दंपती अपने बेटे से मिलने के बाद मेट्टूर स्थित अपने घर लौट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच में जुटी पुलिस

    पुलिस ने आगे बताया कि इस हादसे में घायल दोनों पीड़ितों को यहां पास के भवानी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहीं, अस्पताल ले जाते समय दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों की पहचान 75 साल के मडप्पन और उनकी 72 साल की पत्नी पद्मावती के रूप में की है। भवानी पुलिस दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।