Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: नवरात्रि पर काजी ने मुस्लिम युवाओं को किया आगाह, गरबा में न जाने की अपील की

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 10:33 PM (IST)

    नवरात्रि पर्व व गरबा में मुस्लिमों के शामिल होने को लेकर आपत्ति व विरोध के स्वर के बीच अब शहर काजी अहमद अली ने मुस्लिम समाजजन के नाम खुला पत्र लिख युवा व बच्चों को गरबा आयोजन में जान से रोकने की अपील की है। गत वर्ष भी इसी तरह का पत्र शहर काजी की ओर से जारी किया गया था।

    Hero Image
    गरबा आयोजन में मुस्लिम युवा-बच्चों को न भेजें- शहर काजी

     जेएनएन, रतलाम। नवरात्रि पर्व व गरबा में मुस्लिमों के शामिल होने को लेकर आपत्ति व विरोध के स्वर के बीच अब शहर काजी अहमद अली ने मुस्लिम समाजजन के नाम खुला पत्र लिख युवा व बच्चों को गरबा आयोजन में जान से रोकने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत वर्ष भी इसी तरह का पत्र शहर काजी की ओर से जारी किया गया था। मुस्लिम समाजजन के लिए जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि हिंदू भाईयों का बड़ा पर्व नवरात्रि चल रहा है।

    कई बार ऐसा होता है कि मुस्लिम लड़के-लड़कियों के आयोजन में जाने से आयोजकों को कड़ी आपत्ति होती है और दो समाजों में विवाद की स्थिति बनती है।

    इससे आपसी भाईचारे पर बुरा असर पड़ता है। सभी घर के बड़े-बुजुर्गों से अपील है कि अपने बच्चों को गरबा में जाने से रोकें, यह दीनी लिहाज से भी कतई दुरस्त नहीं है।

    मामले में काजी अहमद अली ने बताया कि अभी के माहौल में जनप्रतिनिधि से लेकर गरबा आयोजक तक मुस्लिमों के गरबा आयोजन में आने पर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। हमने अपनी ओर से समाजजन से ही संयमित शैली में अपील की है।