Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बंधन में बंधी डीके शिवकुमार की बेटी, CCD फाउंडर के बेटे के साथ लिए सात फेरे

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Sun, 14 Feb 2021 03:06 PM (IST)

    आज 14 फरवरी के दिन कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिव कुमार की बेटी ऐश्वर्या शादी के बंधन में बध गई हैं। कॉफी-डे के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ के बेटे अमर्त्य हेगड़े से उन्होंने प्यार के दिन शादी रचा ली। बता दें कि सिद्धार्थ की पिछले साल मौत हो गई थी।

    Hero Image
    शादी के बंधन में बंधी डीके शिवकुमार की बेटी, CCD फाउंडर के बेटे के साथ लिए सात फेरे

    बेंगलुरु, एएनआइ। आज 14 फरवरी के दिन कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिव कुमार की बेटी ऐश्वर्या शादी  बंधन में बध गई हैं। कॉफी-डे के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ के बेटे अमर्त्य हेगड़े से उन्होंने प्यार के दिन शादी रचा ली। बता दें कि सिद्धार्थ की पिछले साल मौत हो गई थी। सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद हैं। मालूम हो कि एसएम कृष्णा आज भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के लिए बता दें कि कैफे कॉफी डे फाउंडर वीजी सिद्धार्थ ने पिछले साल आत्महत्या कर ली थी। रिपोर्ट की मानें तो कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के साथ उनके काफी अच्छे संबध थें। माना जाता है कि दोनों दोस्तों के बीच व्यापारिक रिश्ते भी थें। वहीं पिछले साल ऐश्वर्या और अमर्त्य हेगड़े की बेंगलुरु में सगाई हुई थी, जिसमें कांग्रेस और भाजपा के नेताओं का जमावड़ा भी देखने को मिला था। 

    बता दें कि साल 2017 में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के घर ED का छापा पड़ा चुका है। इस वक्त भी वीजी सिद्धार्थ और उनके बीच व्यापारिक रिश्ते की भी बात सामने आयी थीं। माना जा रहा है कि अपने बच्चों की शादी के बाद अब दोनों राजनीतिक परिवार और करीब आ जायेंगे, जिससे राज्य में उनकी पकड़ मजबूत हो सकती है।  58 साल के शिवकुमार प्रदेश में कांग्रेस के ताकतवर के तौर पर जाने जाते हैं। साला 2020 में उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने गिरफ्तार भी किया था हालांकि, बाद में 23 अक्टूबर को उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत मिल गयी थी। 

    comedy show banner
    comedy show banner