Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Wishes 2023: सबसे बेस्ट दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, अपनों को भेजें प्यार भरे मैसेज

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Sun, 12 Nov 2023 10:49 AM (IST)

    Happy Diwali Wishes 2023 गूगल ट्रेंड्स में हैप्पी दिवाली दिवाली की शुभकामनाएं संदेश दिवाली की शायरी हैप्पी दिवाली मैसेज हैप्पी दिवाली फोटो दिवाली ग्रीटिंग कार्ड और दिवाली वीडियो टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं दिवाली के सबसे बेहतरीन शुभकामनाएं संदेश।

    Hero Image
    Diwali Wishes 2023: सबसे बेस्ट दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। आज देशभर में दिवाली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। रोशनी का प्रतीक दीपावली पूरे देश में मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है। दिवाली पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की नव स्थापित मूर्तियों की पूजा की जाती है। लोग एक-दूसरे के घरों में जाकर उपहार और दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं। गूगल ट्रेंड्स में हैप्पी दिवाली, दिवाली की शुभकामनाएं संदेश, दिवाली की शायरी, हैप्पी दिवाली मैसेज, हैप्पी दिवाली फोटो, दिवाली ग्रीटिंग कार्ड और दिवाली वीडियो टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं दिवाली के सबसे बेहतरीन शुभकामनाएं संदेश। जिन्हें आप अपनों को सोशल मीडिया या अपने फोन के माध्यम से भेज सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

    पांच दिवसीय त्योहार दिवाली की शुरुआत धनतेरस से होती है और भाई दूज के साथ समाप्त होती है। यह त्योहार 14 साल के वनवास के बाद भगवान राम की घर वापसी का प्रतीक है। इस वर्ष दिवाली 12 नवंबर 2023 यानी आज मनाई जा रही है। दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजा के अलावा, कुबेर पूजा और भगवान विष्णु जी की भी पूजा की जाती है। दिवाली पर सभी लोग अपनों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।

    सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं

    दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं

    दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!

    Happy Diwali Wishes | दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

    हर दम खुशियां हो साथ, मिले आपको प्यार

    कभी दमान न हो खाली, विश यू हैप्पी दिवाली!

    Happy Diwali Wishes | दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

    किसी के साथ वाली, किसी के एहसास वाली,

    आपको भी मुबारक हो दिवाली हैप्पी वाली

    Happy Diwali Wishes | दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

    खुशियों का पर्व है दिवाली, मस्ती की फुहार है दिवाली

    अपनों का प्यार है दिवाली, आपको भी मुबारक दिवाली

    Happy Diwali Wishes | दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

    हर दम खुशियां हो साथ, मिले आपको प्यार

    कभी दमान न हो खाली, विश यू हैप्पी दिवाली!

    Happy Diwali Wishes | दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

    घर-घर हो खुशहाली, हर कोई मनाए दिवाली,

    गले मिलकर सबको कहो, मुबारक हो आपको दिवाली

    Happy Diwali Wishes | दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

    दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज

    अपनों का प्यार, मुबारक हो दिवाली का त्योहार !

    Happy Diwali Wishes | दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

    अपनों का प्यार लेकर आई दिवाली, बहुत खुशियां लाई दिवाली

    धूमधाम से मनाओ दिवाली, आपको भी मुबारक हैप्पी वाली दिवाली

    Happy Diwali Wishes | दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

    दीपों का ये पावन त्योहार, लाए आपके लिए खुशियां हजार,

    लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार, हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार!

    Happy Diwali Wishes | दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

    आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी से, दीपावली ढेर सारा प्यार लाई

    खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में, हर एक घर में चमक की मस्ती छाई !

    Happy Diwali Wishes | दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

    गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,

    मुबारक हो आपको ये दिवाली, हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।

    Happy Diwali Wishes | दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

    Diwali 2023 Muhurat: लक्ष्मी पूजन मुहूर्त, विधि, शुभ चौघड़िया और आरती; जानिए अपने राज्य अनुसार कितने बजे करें पूजा

    दैनिक जागरण परिवार की तरफ से आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं