Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2024: '14 नहीं, 500 वर्षों बाद भगवान राम...', PM मोदी ने बताया इस साल की दीवाली क्यों है बेहद खास

    प्रधानमंत्री ने धनतेरस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। वहीं उन्होंने कहा कि दो दिन बाद दिवाली मनाया जाएगा। इस साल का दिवाली काफ खास होने वाला है। 500 साल बाद भगवान राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं और यह उनके साथ उनके भव्य मंदिर में मनाई जाने वाली पहली दिवाली होगी। इस साल 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन किया गया था।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 29 Oct 2024 02:03 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी ने इस साल की दीवाली को बताया बेहद खास।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा कि इस साल की दीवाली (Diwali 2024) बेहद खास है क्योंकि 500 वर्षों में पहली बार भगवान राम अयोध्या में दीवाली त्योहार मनाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '500 साल बाद भगवान राम अपने मंदिर में विराजमान हैं'

    पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा, "मैं सभी देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। सिर्फ दो दिन बाद हम दीवाली भी मनाएंगे और इस साल की दीवाली बहुत खास है। 500 साल बाद भगवान राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं और यह उनके साथ उनके भव्य मंदिर में मनाई जाने वाली पहली दिवाली होगी। हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें ऐसी विशेष और भव्य दिवाली देखने को मिल रही है।"

    '500 वर्षों बाद पूरी हो रही प्रतीक्षा'

    पीएम मोदी ने कहा,"इस बार की दीपावली ऐतिहासिक है। 500 साल बाद ऐसा अवसर आया है, जब अयोध्या में रामलला की जन्मभूमि पर बने उनके मंदिर में भी हजारों दीप जलाएं जाएंगे। एक अद्भुत उत्सव होगा।

    इस साल 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया गया था। 9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर जन्मभूमि विवाद को लेकर एतिहासिक फैसला सुनाया था। पांच सदस्यीय बेंच तत्कालीन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, पूर्व चीफ जस्टिस एसए बोबडे, वर्तमान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, पूर्व न्यायाधीश अशोक भूषण, न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर ने फैसला सुनाया था।

     51,000 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

    वहीं, उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रोजगार मेले के तहत नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को बधाई दी।

    उन्होंने कहा, "आज इस पावन दिवस पर, रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भारत सरकार में देश के लाखों युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरी देने का सिलसिला जारी है। भाजपा और एनडीए शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।"

    यह भी पढ़ें: क्या राष्ट्रपति पुतिन की वजह से PM मोदी और राष्ट्रपति चिनफिंग की हुई थी मुलाकात? रूस ने दिया जवाब