Diwali 2023: 'अपने डेडिकेटेड और कर्मठ स्टाफ का करता हूं शुक्रिया', राजीव चंद्रशेखर ने कर्मचारियों संग मनाई दिवाली
Diwali 2023 केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपने ऑफिस के कर्मचारियों के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा कर्मियों और अन्य कर्मचारियों को तोहफा भी दिया। राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- आज मैंने अपने डेडिकेटेड और करमठ स्टाफ के साथ रोशनी का ये त्योहार मनाया। मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में दिवाली की रौनक दिखाई दे रही है। आम से लेकर खास तक हर कोई तोहफे बांटकर अपनी खुशियों का इजहार कर रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपने ऑफिस के कर्मचारियों के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा कर्मियों और अन्य कर्मचारियों को तोहफा भी दिया।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पोस्ट किया वीडियो
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- 'आज मैंने अपने डेडिकेटेड और कर्मठ स्टाफ के साथ रोशनी का ये त्योहार मनाया। मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि अपने सबसे व्यस्त दिन में भी उन्होंने पर्दे के पीछे रहते हुए मेरा पूरा साथ दिया।'
Spreading the joy of #Diwali ! 🪔
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) November 10, 2023
Celebrated the festival of lights with the dedicated & hardworking staff at my office.
Thanking them for their support as they work tirelessly behind the scenes especially on the busiest workdays#ShubhDeepawali ✨ pic.twitter.com/ihe03MQ0k3
यह भी पढ़ें- Ram Temple: 22 जनवरी का देशवासियों को इंतजार, राम मंदिर का होगा अभिषेक समारोह; RSS करेंगे देशव्यापी घर-घर अभियान
12 नवंबर को मनाई जाएगी दिवाली
बता दें कि देशभर में दिवाली का पर्व इस साल 12 नवंबर को मनाया जाएगा। दिवाली के पर्व को लेकर देशभर के बाजारों में रौनक भी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें- Grammy Awards 2024: कलम से भी PM मोदी ने किया कमाल, फालू शाह के साथ लिखा गाना ग्रैमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।