Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा की बेटी ने रचा इतिहास, दिशा नाइक बनीं भारत की पहली एयरपोर्ट महिला फायर फाइटर

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 11:01 AM (IST)

    मोपा में मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (MIA) की एयरोड्रम रेस्क्यू और अग्निशमन (ARFF) यूनिट में एक समर्पित फायर-फाइटर दिशा नाइक ने क्रैश फायर टेंडर संचालित करने वाली भारत की पहली सर्टिफाइड महिला फायर-फाइटर बनीं। दिशा की यात्रा उनके अटूट दृढ़ संकल्प और व्यापक प्रशिक्षण का प्रमाण है। जीजीआईएएल के सीईओ आरवी शेषन ने कहा कि जीजीआईएएल के कार्यबल में लगभग 20 प्रतिशत महिलाएं हैं।

    Hero Image
    क्रैश फायर टेंडर को संचालित करने वाली दिशा नाइक भारत की पहली महिला फायर फाइटर बनीं।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    पीटीआई, पणजी। दिशा नाइक क्रैश फायर टेंडर ( सीएफटी ) संचालित करने वाली भारत की पहली प्रमाणित महिला फायर फाइटर बन गई हैं। वो फिलहाल नॉर्थ गोवा में मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) की एयरोड्रम रेस्क्यू एंड फायरफाइटिंग (एआरएफएफ) इकाई में फायर फाइटर के रूप में कार्यरत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिशा नाइक ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि

    जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीजीआईएएल) द्वारा प्रबंधित एमआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह हवाईअड्डा बचाव और अग्निशमन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। हवाई अड्डे की एयरोड्रम रेस्क्यू एंड फायर फाइटिंग (एआरएफएफ) इकाई में एक समर्पित फायर फाइटर नाइक ने यह उपलब्धि हासिल करके लिंग मानदंडों (जेंडर नॉर्म्स)  को तोड़ दिया है।

    जीजीआईएएल के सीईओ आरवी शेषन ने कहा कि वे अपने कर्मचारियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।  

    उन्होंने कहा, "हम सीखने की एक ऐसी संस्कृति बनाने में विश्वास करते हैं जो हमारे कर्मचारियों को फलने-फूलने में मदद करती है और यह सुनिश्चित करती है कि वे तेजी से बदलते कारोबारी माहौल में आगे रहें।"

    जीजीआईएएल के कार्यबल में लगभग 20 प्रतिशत महिलाएं

    शेषन ने कहा कि जीजीआईएएल के कार्यबल में लगभग 20 प्रतिशत महिलाएं हैं और कंपनी लैंगिक विविधता बनाए रखने और समान विकास के अवसर प्रदान करने के लिए समर्पित है। आरवी शेषन ने दिशा नाइक को लेकर कहा कि उन्होंने  2021 में एमआईए में हवाई अड्डा बचाव और अग्निशमन विभाग में एक पद के लिए आवेदन किया। वो जुलाई महीने में आधिकारिक तौर पर विभाग में शामिल हुईं।

    बता दें कि दिशा ने क्रैश फायर टेंडर का संचालन करने के लिए  तमिलनाडु के नामक्कल में छह महीने का कड़ी ट्रेनिंग ली।

    यह भी पढ़ें: गोवा की अदालत ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में केजरीवाल को किया तलब, 29 नवंबर को कोर्ट में होंगे पेश