रूस के साथ सीमा विवाद के बीच भारत के साथ उड़ानों की संख्या बढ़ाएगा यूक्रेन, एयरलाइनों के साथ चल रही चर्चा
अमेरिका और यूक्रेन ने रूस पर आक्रमण करने की योजना बनाने का आरोप लगाया है। हालांकि मास्को इस तरह के दावों से इनकार करता रहा है और कहता है कि उसका किसी ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एएनआइ। रूस के साथ चल रहे सीमा तनाव के बीच यूक्रेन, भारत के साथ फ्लाइटों की संख्या बढ़ाने की तैयारी में है। सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों के नागरिक उड्डयन अधिकारियों और विभिन्न एयरलाइनों के बीच इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि उड़ानों की संख्या कैसे बढ़ाई जाए।
साथ ही बताया जा रहा है कि यूक्रेन में भारतीय नागरिकों और भारत में उनके परिवारों के सवालों का जवाब देने के लिए दूतावास के साथ-साथ विदेश मंत्रालय में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। वहीं, यूक्रेन के भारतीय दूतावास में भी 24 घंटे की हेल्पलाइन भी स्थापित की गई है। इससे पहले, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों, विशेष रूप से ऐसे छात्रों को अस्थायी रूप से कीव छोड़ने के लिए कहा है, जिनका प्रवास आवश्यक नहीं है।
मंगलवार को जारी एक एडवाइजरी में, भारत ने अपने नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे दूतावास को अपनी उपस्थिति की स्थिति के बारे में सूचित रखें ताकि जहां आवश्यक हो, वहां सभी सेवाएं पहुंचाई जा सकें। बता दें कि हाल के महीनों में यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ गया है, रूस और नाटो ने एक-दूसरे पर रूसी-यूक्रेन सीमा पर सैनिकों को इकट्ठा करने का आरोप लगाया है।
अमेरिका और यूक्रेन ने रूस पर आक्रमण करने की योजना बनाने का आरोप लगाया है। हालांकि, मास्को इस तरह के दावों से इनकार करता रहा है और कहता है कि उसका किसी देश पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है।व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने पहले कहा था कि अमेरिका भारत सहित रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव को कम करने में भूमिका निभाने के किसी भी देश के प्रयास का स्वागत करेगा।
भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से कहा- जल्द से जल्द देश लौट जाएं
कीव स्थित भारतीय दूतावास ने रूस और यूक्रेन तनाव के बीच युद्ध की आशंका के बीच भारतीय छात्रों को जल्द से जल्द भारत चले जाने की सलाह दी है। दूतावास ने कहा कि वे घबराएं नहीं, लेकिन भारत यात्रा के लिए जल्द से जल्द उपलब्ध और सुविधाजनक उड़ान में टिकट बुक करा लें। दूतावास ने यह भी कहा है कि उड़ानों की अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।