Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी की दुर्गापुर रैली में शामिल नहीं होंगे दिलीप घोष, बोले- 'मुझे निमंत्रण नहीं मिला'

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 09:50 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें दुर्गापुर में पीएम मोदी की रैली के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है इसलिए वे शामिल नहीं होंगे। घोष ने कहा कि निमंत्रण जोन के आधार पर भेजे गए हैं। भाजपा के एक पदाधिकारी के अनुसार घोष का नाम गेस्ट लिस्ट में नहीं था।

    Hero Image
    दिलीप घोष बंगाल में भाजपा का प्रमुख चेहरा रहे हैं (फोटो: पीटीआई)

    पीटीआई, कोलकाता। पश्चिमी बंगाल के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि वह दुर्गापुर में शुक्रवार को होने वाली पीएम मोदी की रैली में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि मुझे आमंत्रित नहीं किया गया है। दिलीप घोष बंगाल में भाजपा का प्रमुख चेहरा रहे हैं। लेकिन उन्हें कार्यक्रम से बाहर रखना बंगाल भाजपा में बढ़ती गुटबाजी का संकेत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलीप घोष ने कहा कि मैं नहीं जा रहा हूं। मुझे लगता है कि निमंत्रण जोन के आधार पर भेजे गए हैं। जब पीए मोदी कोलकाता जोन में आएंगे, तो मुझे भरोसा है कि मुझे निमंत्रण मिलेगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के हवाले से दावा किया कि घोष का नाम गेस्ट लिस्ट में नहीं था।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।