Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चीनी ठगों की मदद करने पर डिजिटल मार्केटिंग फर्म के 4 कर्मचारी गिरफ्तार, मिले थे 3 करोड़ रुपये

    By Agency CENTRALDESKEdited By: Prince Gourh
    Updated: Sat, 18 Oct 2025 11:12 PM (IST)

    दिल्ली में एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के चार कर्मचारियों को चीनी धोखेबाजों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने धोखेबाजों को फेसबुक विज्ञापन आईडी तक पहुंच प्रदान की, जिसका इस्तेमाल एक शेयर बाजार विशेषज्ञ के डीपफेक वीडियो पोस्ट करने के लिए किया गया। इस काम के लिए आरोपियों को तीन करोड़ रुपये मिले थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    चीनी ठगों की मदद करने पर डिजिटल मार्केटिंग फर्म के 4 कर्मचारी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के चार वरिष्ठ कर्मचारियों को कथित तौर पर चीनी धोखेबाजों को फेसबुक विज्ञापन आइडी तक पहुंच प्रदान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

    यह पहुंच इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर एक प्रसिद्ध शेयर बाजार विशेषज्ञ के डीपफेक वीडियो पोस्ट करने के लिए प्राप्त किया गया था।

    कितने रुपये मिले थे?

    इसके लिए आरोपित जिजिल सबेस्टियन, दीपायन बनर्जी, डैनियल अरुमुघम और चंद्रशेखर नाइक को तीन करोड़ रुपये मिले थे।

    जांच तब शुरू हुई जब एक बिजनेस न्यूज चैनल के शेयर विशेषज्ञ ने पश्चिम क्षेत्र साइबर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और पुलिस को फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर विज्ञापन के रूप में अपने डीपफेक वीडियो के बारे में सूचित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने बताया, ''अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि वीडियो के माध्यम से निवेशकों को धोखा देने के लिए शेयरों के बारे में गलत सूचना फैलाई जा रही है।''