Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Digital India Week 2022: पीएम नरेंद्र मोदी आज गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 का करेंगे उद्धाटन

    By Piyush KumarEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jul 2022 08:03 AM (IST)

    डिजिटल इंडिया वीक का विषय है-नव भारत प्रोद्दोगिकी प्रेरणा। इस कार्यक्रम का उद्धाटन शाम साढ़े चार बजे किया जाएगा। बता दें कि 4 5 और 6 जुलाई तक डिजिटल इंडिया वीक में कई फिजिकल इवेंट शामिल किए गए हैं।

    Hero Image
    पीएम मोदी आज गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 (Digital India Week 2022) का उद्घाटन करेंगे। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर जाने वाले हैं। पीएम मोदी आज गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 (Digital India Week 2022) का उद्धाटन करेंगे। डिजिटल इंडिया वीक का विषय है-नव भारत प्रोद्दोगिकी प्रेरणा। इस कार्यक्रम का उद्धाटन शाम साढ़े चार बजे किया जाएगा।  बता दें कि 4, 5 और 6 जुलाई तक डिजिटल इंडिया वीक में कई फिजिकल इवेंट शामिल किए गए हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक प्रर्दशनी का भी आयोजिन किया जाएगा, जिसमें आधार, यूपीआइ, को-विन और डिजिलाउकर जैसे सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफार्म से होने वाले फायदों की जानकारी बताई जाएगी। बता दें कि इसके बाद 7 से लेकर 9 जुलाई तक भारतीय यूनिकार्न और स्टार्टअप द्वारा विकसिक किए गए विभिन्न टेक्नालाजी आधारित साल्यूशन भी वर्चुअली आयोजित की जाएगी। 

    कई राजनेता भी होंगे इस इवेंट में शामलि

    इस आयोजन केउद्धाटन समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय रेल मंत्री अश्र्विणी वैष्णव, केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं आइटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर विशेष रूप से शामिल होंगे। पीएम मोदी 'इंडियास्टेक ग्लोबल', 'माइ स्कीम मेरी पहचान', 'डिजिटल इंडिया जेनेसिसट', 'डिजिटल इंडिया भाषिणी', 'चिप्स टू स्टार्टअप' डिजिटल पहलों (Initiatives) काउद्धाटन करेंगे। तकरीबन 5 बजकर 28 मिनट से लेकर 6 बजे तक पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे।