Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता मणिकंदन ने PM Modi का जताया आभार, प्रधानमंत्री ने खींची थी स्पेशल सेल्फी

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 09 Apr 2023 04:38 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में एक दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता के साथ सेल्फी ली। इसपर दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता ने पीएम मोदी का अभार जताते हुए कहा कि यह उसके जीवन का सबसे खुशी का पल था। फाइल फोटो।

    Hero Image
    दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता मणिकंदन ने PM Modi का जताया आभार, प्रधानमंत्री ने खींची थी स्पेशल सेल्फी

    चेन्नई, एएनआई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में एक दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता के साथ सेल्फी ली। इसपर दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता ने पीएम मोदी का अभार जताते हुए कहा कि यह उसके जीवन का सबसे खुशी का पल था। तमिलनाडु में इरोड के एक बीजेपी कार्यकर्ता मणिकंदन ने शनिवार को चेन्नई में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। मणिकंदन ने कहा, "जब मैंने पीएम मोदी से पूछा कि क्या हम एक सेल्फी ले सकते हैं, जिसपर उन्होंने एक पिता की तरह मेरे फोन पर मेरे साथ एक सेल्फी ली।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने ट्वीट की मणिकंदन के साथ तस्वीर

    मालूम हो कि पीएम मोदी ने मणिकंदन से मुलाकात कर अपने चेन्नई दौरे का समापन किया। बाद में, उन्होंने मणिकंदन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्हें सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर स्पेशल सेल्फी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चेन्नई में मेरी मुलाकात भाजपा की तमिलनाडु इकाई के कार्यकर्ता थिरु एस मणिकंदन से हुई। वह कर्नाटक के इरोड के रहने वाले हैं और बतौर बूथ अध्यक्ष पार्टी के लिए काम करते हैं।

    पीएम मोदी ने मणिकंदन को दी शुभकामनाएं

    उन्होंने आगे कहा, "मुझे उस पार्टी में कार्यकर्ता होने पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है, जहां हमारे पास थिरु एस मणिकंदन जैसे लोग हैं। उनकी जीवन यात्रा हमारी पार्टी और हमारी विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रेरित और समान रूप से प्रेरित करती है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।"

    पीएम मोदी ने बढ़ाया मेरा फैसला- मणिकंदन

    मणिकंदन ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "मुझे पीएम मोदी से मिलने का मौका मिला। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई के कारण ऐसा हो पाया। शनिवार को मैं पीएम मोदी से मिला था, तब मैं बहुत खुश था। पीएम ने मुझसे मेरा नाम पूछा और फिर मैंने अपना नाम बताया और मैंने पीएम मोदी को सैल्यूट किया।" उन्होंने कहा कि भाजपा महासचिव केशव विनयागम ने पीएम मोदी को पार्टी के लिए मेरे काम के बारे में बताया। पीएम मोदी भी बहुत खुश हुए और मेरे कंधों को छूकर मेरा हौसला बढ़ाया।"

    PM मोदी ने चेन्नई को दी बड़ी सौगात

    मालूम हो कि पीएम मोदी ने चेन्नई में 5,200 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एक दिन में दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है।

    comedy show banner
    comedy show banner