Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए केंद्र का प्लान, जिले स्तर पर शुरू होगी मुहिम; पढ़ें क्या है पूरी योजना

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 11:00 PM (IST)

    स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्लान तैयार किया है जिसके तहत इसके लिए जिले स्तर पर मुहिम शुरू होगी। प्रत्येक जिले में डायट को इसका जिम्मा सौंपा गया है। योजना पर अगले पांच सालों में नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। वहीं देश भर के डायट को वर्ष 2028 तक संवारने का लक्ष्य भी रखा है।

    Hero Image
    ये डायट जिले के प्रत्येक स्कूल के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे। (File Image)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की मुहिम अब जिलों से शुरू होगी। प्रत्येक जिले में मौजूदा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को इसका जिम्मा सौंपा गया है, जो न सिर्फ जिले के प्रत्येक स्कूल के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे, बल्कि प्रदर्शन मानक से खराब होने पर वह उन स्कूलों के संबंधित विषय के शिक्षकों को नए सिरे से प्रशिक्षण भी देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए प्रत्येक डायट का उन्नयन होगा और उन्हें उत्कृष्ट केंद्र के रूप में नामित किया जाएगा। इस दौरान अगले पांच सालों में प्रत्येक डायट पर 15-15 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) पर तेजी से अमल में जुटे शिक्षा मंत्रालय ने नीति की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए देश भर के डायट को उत्कृष्ट केंद्र के रूप में गढ़ने का दिशा में काम शुरू कर दिया है।

    नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक होंगे खर्च

    इसके तहत अगले पांच सालों में नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। वहीं देश भर के डायट को वर्ष 2028 तक संवारने का लक्ष्य भी रखा है। डायट इस दौरान जिले में मौजूदा सरकारी और निजी दोनों स्कूलों को बेहतर बनाने को लेकर काम करेगा। वैसे भी डायट के पास मौजूदा समय में जिम्मा शिक्षकों के प्रशिक्षण का ही है, लेकिन अब स्कूलों के प्रदर्शन के आधार पर भी शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का अभियान चलाएगा।

    डायट इसके साथ ही अब जिले में एनईपी के अमल को भी देखेगा, जिसमें वह स्कूलों के लिए आ रही नई पुस्तकों को पढ़ाने के तरीके आदि को लेकर भी शिक्षकों को प्रशिक्षण देगा। वैसे भी स्कूली शिक्षा के नए ढांचे के तहत अब तक बालवाटिका से लेकर पहली, दूसरी, तीसरी और छठी कक्षा की नई पाठ्यपुस्तकें आ चुकी है।

    672 जिलों में डायट खोलने की मंजूरी

    अगले सत्र तक चौथी, पांचवीं, सातवीं व आठवीं की भी नई पाठ्य पुस्तकें आ जाएंगी। यह पाठ्य पुस्तकें एनईपी की सिफारिशों के तहत तैयार की गई है। वैसे तो देश के 672 जिलों में डायट को खोलने की मंजूरी दी गई है, लेकिन अभी इनमें से 613 जिलों में ही यह संस्थान काम कर रहे है।

    डायट का कुछ ऐसा होगा उन्नयन

    इस मुहिम के तहत प्रत्येक डायट को अत्याधुनिक संसाधनों से पूरी तरह से लैस किया जाएगा, जिसमें आधुनिक कक्षाएं, पुस्तकालय, मानीटरिंग डैश बोर्ड आदि होगा। साथ ही इनमें मैनपावर को भी मजबूत किया जाएगा। इन संस्थानों में शोध की एक शाखा भी स्थापित की जाएगी। प्रत्येक राज्य के सभी डायट राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ( एससीईआरटी) के निगरानी में काम करेंगे। जो डायट के प्रदर्शन के आधार पर हर साल उनकी रैंकिंग भी जारी करेगा।