Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायबिटीज रोगी कमर दर्द को न करें अनदेखा, हो सकती है बड़ी समस्या

    By Arti YadavEdited By:
    Updated: Wed, 01 Aug 2018 11:28 AM (IST)

    अगर कमर दर्द को अगर नकारा गया, तो पैरों में गैंगरीन होने का खतरा बढ़ जाता है। जिसकी वजह से आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

    डायबिटीज रोगी कमर दर्द को न करें अनदेखा, हो सकती है बड़ी समस्या

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अक्सर आपने मधुमेह या डायबिटीज से ग्रस्त लोगों को मोटापे के साथ कमर दर्द की शिकायत करते सुना होगा। अगर आप ऐसे लोगों से बात करें, तो आपको यह पता लगेगा कि यह कमर दर्द बैठे-बैठे कम होता है, पर जब चलना शुरू करते हैं, वैसे ही दर्द तेजी से उभरता है और इस दर्द की तीव्रता बढ़ती चली जाती है। अगर चलना अचानक बंद कर दें, तो कमर दर्द कम होना शुरू हो जाता है और अंत में गायब हो जाता है। इस तरह के कमर दर्द को ज्यादातर लोग लंबर स्पॉन्डिलोसिस या सियाटिका का दर्द समझ लेते हैं और वे अस्थि रोग विशेषज्ञ के पास चले जाते हैं, जबकि यह दर्द उपरोक्त समस्याओं से नहीं होता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमर दर्द के कारण
    किसी व्यक्ति को जब कमर दर्द होता है, तो उसके ज्यादातर दो कारण होते हैं। एक कमर की पुरानी चोट जो अधिकतर जमीन पर गिर जाने से लगती है। दूसरा कारण मोटापा और पर्याप्त रूप से न चलने की वजह से होता है। जब किसी व्यक्ति की दिनचर्या ऐसी होती है जिसमें ज्यादातर समय उसे बैठना पड़ता है और वह व्यायाम नहीं करता है, तब रीढ़ की हड्डियों में कड़ापन आ जाता है जिससे उनमें लचीलापन का अभाव हो जाता है। ऐसे लोग जब हरकत में आते हैं तो कमर दर्द की शिकायत करते हैं।

    डायबिटीज के मरीज में कमर दर्द का ज्यादातर कारण कमर व जांघ को शु़द्ध रक्त की होने वाली सप्लाई में स्थायी रूप से कमी होना है। अगर डायबिटीज के मरीज को बैठे-बैठे ही कमर दर्द होता है तो इसका सीधा मतलब यह है कि शुद्ध रक्त की सप्लाई में काफी कमी आ गई है। रक्त की उपलब्धता में कमी होने की वजह से होने वाले दर्द को मेडिकल भाषा में ‘एंजाइना’ कहते हैं। जैसे दिल की दीवारों में शुद्ध रक्त की सप्लाई में कमी होने से ‘सीने के एंजाइना’ की शिकायत हो जाती है, ठीक उसी तरह से कमर की मांसपेशियों और अंगों को शुद्ध रक्त की पर्याप्त उपलब्धता के अभाव में कमर का एंजाइना या ‘वेस्ट एंजाइना’ की शिकायत हो जाती है।

    अगर चेस्ट एंजाइना को लेकर लापरवाही की गई तो ‘हार्ट अटैक’ का खतरा बढ़ जाता है, ठीक उसी तरह कमर के एंजाइना को अगर नकारा गया, तो पैरों में गैंगरीन होने का खतरा बढ़ जाता है।

    क्यों होती है यह समस्या
    दिल से निकलकर रक्त की एक मोटी नली नीचे पेट की ओर जाती है, जो पेट के अंदर स्थित अंगों जैसे लिवर व आंतों को शुद्ध रक्त की सप्लाई करती है। यही नली नीचे कमर के अंदर पहुंचकर कमर में स्थित अंगों व मांसपेशियों को शुद्ध रक्त प्रदान करती है और उसके बाद दो अलग-अलग नलियों में विभक्त होकर बायीं व दाहिनी जांघ को चली जाती है, वहां और नीचे जाकर दोनों टांगों व पैरों को शुद्ध खून की सप्लाई करती है।

    डायबिटीज के कारण
    खून की नलियों की दीवारों में निरंतर वसा और कैल्शियम जमा होता रहता है। धीरे-धीरे वसा के जमाव के कारण खून की नली संकरी होने लगती है। इस कारण शुद्ध रक्त की सप्लाई में गिरावट आने लगती है। अगर दिनचर्या में व्यायाम व अनुशासन का अभाव होता है तो डायबिटीज के मरीजों में शुगर की मात्रा अनियंत्रित हो जाती है। इसके परिणामस्वरूप खून की नली, वसा के तेजी से जमाव के कारण संकरी हो जाती है।

    डायबिटीज में खून की नली ज्यादातर स्थितियों में कमर में संकरी हो जाती है, ठीक उसी जगह पर जहां दिल से आने वाली नली दो बड़ी शाखाओं में बंट जाती है। जब पेट में स्थित खून की नली में वसा व कैल्शियम अत्यधिक मात्रा में जमा हो जाता है तो कमर व जांघ को जाने वाली ऑक्सीजन युक्त शुद्ध रक्त की मात्रा में काफी कमी हो जाती है और मरीज को चलने पर कमर दर्द यानी कमर का एंजाइना शुरू हो जाता है। इस मर्ज में लापरवाही बरतने पर धीरे-धीरे पैरों को जाने वाली शुद्ध खून की मात्रा गिरती चली जाती है और अंत में पैरों में भयानक दर्द, कालापन व गैंगरीन की शुरुआत हो जाती है।

    दर्द निवारक दवाओं से बचें
    अक्सर लोग कमर दर्द में एक के बाद एक डॉक्टर को बदलते रहते हैं। इसके अलावा दर्द निवारक दवाओं की ब्रांड भी बदलती है। कुछ लोग डॉक्टर के पास जाना तो दूर, स्वयं ही डॉक्टर का रोल अदा करने लगते हैं और मेडिकल स्टोर के काउंटर से दर्द निवारक दवाएं खरीदते हैं। कमर दर्द के सही इलाज के अभाव में मरीज पैर खोने के कगार पर पहुंच जाता है और उसकी किडनी को जबर्दस्त नुकसान पहुंचने के कारण किडनी के पूरी तरह से फेल हो जाने की आशंका बढ़ जाती है।

    क्या करें
    सबसे पहले यह समझ लें कि दर्द निवारक दवा का सेवन कमरदर्द का स्थायी इलाज नहीं है। अगर आप डायबिटीज से ग्रस्त हैं और कमरदर्द से पीड़ित है तो शीघ्र ही किसी वैस्क्युलर सर्जन से परामर्श लें। और पेट के अंदर स्थित खून की मोटी नली व जांघ को जाने वाली नलियों की जांच करवाएं। कमरदर्द से पीड़ित डायबिटीज के मरीज हमेशा ऐसे अस्पतालों में जाएं जहां किसी अनुभवी वैस्क्युलर या कार्डियो वैस्क्युलर सर्जन की उपलब्धता हो।

    धूम्रपान से बचें
    अगर डायबिटीज का मरीज कमर दर्द से ग्रस्त है और धूम्रपान या तंबाकू का नियमित सेवन कर रहा है, तो यकीन मानें कि वह देर सबेर अपनी टांगें खो सकता है।

    इलाज की विधियां
    एंजियोग्राफ्री के परिणाम के आधार पर कमर के अंदर रक्त की नली में कितनी और कहां तक रुकावट है, इसका पता लगता है। इस जानकारी के बाद ही इलाज का सही निर्धारण होता है। अनेक मरीजों के मामलों में आर्टरी बाईपास नामक ऑपरेशन की जरूरत पड़ती है। इसके लिए विदेशों से आयातित खून की कृत्रिम नलियों का इस्तेमाल किया जाता है। कुछ मरीजों में एंजियोप्लास्टी व स्टेंटिंग का इस्तेमाल किया जाता है, पर इसके
    लिए उपयुक्त मरीजों का सही चयन होना अत्यंत आवश्यक है। कौन सा मरीज किस इलाज के लिए उपयुक्त है, इसका चयन आपके वैस्क्युलर सर्जन ही करेंगे। इलाज की सफलता में आपका नित्य टहलना और कुछ आवश्यक व्यायामों का बड़ा महत्व है।