डीएचएफएल-यस बैंक घोटाला: व्यवसायी अविनाश भोसले को एक और नोटिस, जानें क्या है मामला
ईडी ने पुणे में व्यवसायी अविनाश भोसले की संपत्ति को खाली करने के लिए एक नया नोटिस जारी किया है। एजेंसी ने पिछले साल ही मनी लान्ड्रिंग मामले में इसे कु ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एएनआइ। डीएचएफएल-यस बैंक ऋण घोटाला मामले में सीबीआइ द्वारा व्यवसायी अविनाश भोसले को गिरफ्तार करने के बाद, ईडी ने पुणे में उनकी संपत्ति को खाली करने के लिए एक नया नोटिस जारी किया है। एजेंसी ने इसे पिछले साल मनी लान्ड्रिंग मामले में कुर्क किया था। बता दें कि अविनाश भोसले को आगे की जांच के लिए सीबीआइ दिल्ली ले गई है। दो दिन पहले ही एबीआईएल समूह की कंपनियों के प्रमोटर अविनाश भोसले 8 जून तक पुलिस हिरासत में भेजे गए हैं।
बता दें कि सीबीआइ ने रियल एस्टेट समूह एबीआइएल समूह के अध्यक्ष अविनाश भोसले को यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर से जुड़े एक कथित भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने आशंका जताई है कि अवैध धन को महाराष्ट्र की कई रियल एस्टेट कंपनियों के माध्यम से भेजा गया था।
खबर अपडेट की जा रही है....

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।