Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DGCA अपने अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की करेगा जांच, शिकायत के बाद विभाग ने किया ट्रांसफर

    नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे अपने एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ प्रारंभिक जांच करेगा। प्रारंभिक जांच के निष्कर्ष के आधार पर भविष्य की कार्रवाई तय की जाएगी। इस बारे में सरकारी अधिकारी ने रविवार को बताया कि भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद अधिकारी को डीजीसीए में दूसरे विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है।

    By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Mon, 30 Oct 2023 07:34 AM (IST)
    Hero Image
    डीजीसीए अपने अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की करेगा जांच

    नई दिल्ली, प्रेट्र। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे अपने एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ प्रारंभिक जांच करेगा। प्रारंभिक जांच के निष्कर्ष के आधार पर भविष्य की कार्रवाई तय की जाएगी। इस बारे में सरकारी अधिकारी ने रविवार को बताया कि भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद अधिकारी को डीजीसीए में दूसरे विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारी के खिलाफ केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के मानदंडों के अनुसार प्रारंभिक जांच की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञात हो कि सीवीसी ही केंदीय कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करती है। इस मामले में प्रारंभिक निष्कर्षों के आधार पर ही मामले की विस्तृत जांच करने का निर्णय लिया जाएगा। इस मुद्दे पर डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। रिपोर्ट के मुताबिक भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहा वरिष्ठ अधिकारी डीजीसीए में उड़ान प्रशिक्षण संगठनों को संभालने वाले विभाग में ही कार्यरत था। उसे दूसरे विभाग में स्थानांतरित किया गया है।