Move to Jagran APP

Go First पर DGCA की बड़ी कार्रवाई, विमान कंपनी पर लगा 10 लाख का जुर्माना; 50 यात्रियों को छोड़कर भरी थी उड़ान

डीजीसीए ने 9 जनवरी की घटना को लेकर गो फर्स्ट पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल यात्रियों ने आरोप लगाया था कि बेंगलुरू से दिल्ली जाने वाली गो फ‌र्स्ट के विमान ने बस में बैठे यात्रियों का इंतजार किए बिना ही उड़ान भरी।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaPublished: Fri, 27 Jan 2023 05:18 PM (IST)Updated: Fri, 27 Jan 2023 05:18 PM (IST)
Go First पर DGCA की बड़ी कार्रवाई, विमान कंपनी पर लगा 10 लाख का जुर्माना; 50 यात्रियों को छोड़कर भरी थी उड़ान
DGCA ने गो फर्स्ट पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना, 50 यात्रियों को छोड़कर भरी थी उड़ान

नई दिल्ली, एजेंसी। एयर इंडिया के विमान में हुए पेशाब कांड के बाद से नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) विमान कंपनियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। इसी बीच गो फर्स्ट की एक घटना को लेकर डीजीसीए ने शुक्रवार को विमान कंपनी पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। बता दें कि 9 जनवरी, 2023 को एक मामला उस वक्त सामने आया जब बेंगलुरू से दिल्ली जा रहे गो फर्स्ट के विमान जी8-116 ने बेंगलुरू एयरपोर्ट पर 55 यात्रियों को छोड़कर उड़ान भरी थी।

loksabha election banner

कंपनी के खिलाफ क्यों न हो कार्रवाई?

इस मामले को लेकर डीजीसीए ने गो फर्स्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और कहा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए ? हालांकि, गो फर्स्ट ने 25 जनवरी को कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया था।

विमान कंपनी के मुताबिक, विमान में यात्रियों के बोर्डिंग के संबंध में टर्मिनल समन्वयक, वाणिज्यिक कर्मचारियों और क्रू मेंबर के बीच अनुचित संचार और समन्वय था।

Attention Please! DGCA ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, बिना सहमति के डाउनग्रेड करने पर देना होगा रिफंड

विमान कंपनी पर लगा जुर्माना

डीजीसीए ने 9 जनवरी की घटना को लेकर गो फर्स्ट पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल, यात्रियों ने आरोप लगाया था कि बेंगलुरू से दिल्ली जाने वाली गो फ‌र्स्ट के विमान ने बस में बैठे यात्रियों का इंतजार किए बिना ही उड़ान भर दी। विमान जी8-116 ने यात्रियों को छोड़कर सुबह 6: 40 बजे उड़ा भरी। इस घटना के तत्काल बाद कुछ यात्रियों ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी।

डीजीसीए ने एक बयान में कहा कि विमान कंपनी ग्राउंड हैंडलिंग, लोड और ट्रिम शीट की तैयारी, फ्लाइट डिस्पैच और पैसेंजर/कार्गो हैंडलिंग के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने में विफल रही।

Urination Incident: पायलट पर DGCA की कार्रवाई का IPG करेगी विरोध, लेगी कानूनी मदद

Air India Peegate: पेशाब कांड को लेकर एयर इंडिया पर कार्रवाई, DGCA ने लगाया 30 लाख का जुर्माना; पायलट सस्पेंड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.