Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DGCA ने कहा- विमान में हुड़दंगी यात्रियों को रोकने के लिए कंपनियां करें हथकड़ी का प्रयोग

    एयर इंडिया की फ्लाइट में हाल ही में महिला यात्री पर पेशाब करने के शर्मनाक घटना के मामले में DGCA ने शुक्रवार को एडवाइजरी जारी किया है। डीजीसीए ने हुड़दंगी यात्रियों को नियंत्रित करने के लिए विमान के अंदर अवरोधक उपकरणों को रखने की सिफारिश की है।

    By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 06 Jan 2023 11:27 PM (IST)
    Hero Image
    विमान में हुड़दंगी यात्रियों को रोकने के लिए कंपनियां करें हथकड़ी का प्रयोग- DGCA। फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, एएनआई। एयर इंडिया की फ्लाइट में हाल ही में महिला यात्री पर पेशाब करने के शर्मनाक घटना के मामले में डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने शुक्रवार को एडवाइजरी जारी किया है। डीजीसीए ने हुड़दंगी यात्रियों को नियंत्रित करने के लिए विमान के अंदर अवरोधक उपकरणों को रखने की सिफारिश की है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विमान के अंदर अनियंत्रित यात्रियों को रोकने के लिए हथकड़ी का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंन कहा कि यात्रियों के साथ सभी प्रकार की सुलह के उपाय समाप्त होने पर निरोधक उपकरणों का प्रयोग किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमान के केबिन में हथकड़ी रखने की सिफारिश

    अधिकारी ने कहा कि डीजीसीए ने लेवल तीन जैसी किसी भी अपमानजनक शारीरिक हिंसक श्रेणी के हुड़दंगी  यात्रियों को रोकने के लिए उपोकरण को केबिन में रखने और उसका उपयोग करने का सलाह देता है। उपकरणों में हथकड़ी जैसा भी कुछ हो सकता है, जिससे केबिन क्रू की मदद हो सकती है। उन्होंने बताया कि भारत में एयर एशिया जैसी कुछ एयरलाइंस इसे विमान के केबिन में रख रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब भी हिसक यात्रियों के साथ सुलह के सभी उपाय समाप्त हो जाए तभी इस निरोधक उपकरणों का उपयोग किया जाना चाहिए। मालूम हो कि यह एडवाइजरी एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला पर पेशाब करने के बाद आई है।

    DGCA उठाएगा कदम

    DGCA ने कहा है कि एयरलाइन्स द्वारा हुड़दंगी यात्रियों पर कार्रवाई न करने से हवाई यात्रा की छवि खराब हुई है। डीजीसीए ने कहा कि विमान में अशोभनीय व्यवहार करने वाले यात्रियों के खिलाफ अगर एयरलाइन्स कार्रवाई नहीं करती है तो फिर उसके खिलाफ डीजीसीए कदम उठाएगा। मालूम हो कि हाल ही में एयर इंडिया की एक उड़ान में सी-फ्लायर पर पेशाब करने वाले एक यात्री को लेकर व्यापक नाराजगी के मद्देनजर यह परामर्श जारी किया गया है।