Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airlines के लिए DGCA की एडवाइजरी, हुड़दंगी यात्रियों पर कार्रवाई न करने से हवाई यात्रा की छवि हो रही धूमिल

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 06 Jan 2023 07:04 PM (IST)

    डीजीसीए ने कहा हाल के दिनों में महानिदेशालय ने उड़ान के दौरान विमान में यात्रियों द्वारा अनियंत्रित व्यवहार और अनुचित आचरण की कुछ घटनाओं पर ध्यान दिया है जिसमें यह देखा गया है कि पोस्ट होल्डर्स पायलट और केबिन क्रू सदस्य उचित कार्रवाई करने में विफल रहे हैं।

    Hero Image
    विमानों में अनियंत्रित यात्रियों को लेकर डीजीसीए ने उठाया कदम।

    नई दिल्ली, एएनआई। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने शुक्रवार को विमानों में यात्रियों को लेकर हुई हालिया घटनाक्रम पर सभी एयरलाइन्स संचालन प्रमुखों को एडवाइजरी जारी किया है। डीजीसीए ने उड़ानों में हुड़दंगी यात्रियों को संभालने और विनियमों के अनुसार, संबंधित जिम्मेदारियों के संबंध में सभी एयरलाइन्स संचालन प्रमुखों को एडवाइजरी जारी किया। उन्होंने कहा कि एयरलाइन्स द्वारा हुड़दंगी यात्रियों पर कार्रवाई न करने से हवाई यात्रा की छवि खराब हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालिया घटना को लेकर डीजीसीए की एडवाइजरी

    डीजीसीए ने कहा कि विमान में अशोभनीय व्यवहार करने वाले यात्रियों के खिलाफ अगर एयरलाइन्स कार्रवाई नहीं करती है तो फिर उसके खिलाफ डीजीसीए कदम उठाएगा। मालूम हो कि हाल ही में एयर इंडिया की एक उड़ान में सी-फ्लायर पर पेशाब करने वाले एक यात्री को लेकर व्यापक नाराजगी के मद्देनजर यह परामर्श जारी किया गया है।

    'एयरलाइन्स कार्रवाई करने में विफल'

    एडवाइजरी जारी करते हुए डीजीसीए ने कहा, 'हाल के दिनों में महानिदेशालय ने उड़ान के दौरान विमान में यात्रियों द्वारा अशोभनीय व्यवहार और अनुचित आचरण की कुछ घटनाओं पर ध्यान दिया है, जिसमें यह देखा गया है कि पोस्ट होल्डर्स, पायलट और केबिन क्रू सदस्य उचित कार्रवाई करने में विफल रहे हैं।'

    डीजीसीए ने जारी किया था नोटिस

    डीजीसीए ने कहा कि उड़ान के दौरान इस तरह की अप्रिय घटनाओं के प्रति एयरलाइन्स द्वारा कार्रवाई न किए जाने की घटना ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में हवाई यात्रा की छवि को धूमिल किया है। इससे पहले, गुरुवार को डीजीसीए ने एयर इंडिया के अधिकारियों और न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के चालक दल को नोटिस जारी कर पूछा था कि 26 नवंबर की पेशाब करने की घटना को लेकर ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।

    ये भी पढ़ें: चमचमाते एक्सप्रेस-वे, विश्वस्तरीय रेलवे और आधुनिक एयरपोर्ट नए साल में बनाएंगे सफर सुहाना

    ये भी पढ़ें: Fact Check : दीपिका पादुकोण की तीन साल पुरानी तस्वीर को फिल्म पठान के विवाद से जोड़कर किया जा रहा वायरल

    comedy show banner
    comedy show banner