पहलगाम आतंकी हमले के बाद DGCA ने जारी की एडवाइजरी, पाकिस्तान का एयर स्पेस बंद होने पर उठाया बड़ा कदम
पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। ऐसे में कई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित होने की संभावना है। इसी कड़ी में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी एयरलाइंस के लिए एडवाइजरी जारी की है। DGCA की एडवाइजरी 5 प्वांइट्स पर केंद्रित है जिसमें उड़ान के दौरान यात्रियों की सुविधा पर खास फोकस किया गया है।
नई दिल्ली, पीटीआई। पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया का प्रतिरोध करते हुए पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। ऐसे में भारत की अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स को अरब सागर से होते हुए लंबा रूट तय करना पड़ेगा। इसी कड़ी में DGCA ने भी सभी एयरलाइंस के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अपनी एडवाइजरी में पांच मुख्य बिंदुओं पर फोकस किया है। इसमें यात्रियों की सुविधा से लेकर फ्लाइट में मौजूद केटरिंग सर्विस, कस्टमर सर्विस और विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने जैसे निर्देश शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- मारे गए लोगों की खुली थी पैंट, आतंकियों ने 'खतना' देखकर की हिंदुओं की हत्या; पहलगाम हमले की जांच टीम का बड़ा खुलासा
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता रोकने जैसे कई बड़े कदम उठाए हैं। इस पर पलटवार करते हुए पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। ऐसे में यूरोप, मध्य एशिया और पश्चिमी देशों का रुख करने के लिए अब भारतीय विमानों को अरब सागर से होकर गुजरना होगा। इससे रास्ता काफी लंबा हो जाएगा और यात्रियों को देर तक फ्लाइट में बैठना पड़ सकता है।
DGCA की एडवाइजरी
इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए DGCA ने एडवाइजरी जारी की है। DGCA ने 5 चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि,
उड़ान से पहले यात्रियों को पूरी जानकारी दें, यात्रा के दौरान उनके खानपान का विशेष ध्यान रखें, यात्रियों के आराम की व्यवस्था और चिकित्सा संबंधी तैयारियां जरूर करें। वैकल्पिक हवाई अड्डों को चिह्नित करें, कस्टमर सर्विस पर ध्यान दें और यात्रियों की तत्परता से मदद करें। साथ ही अंतर-विभागीय समन्वय बनाकर रखें।
DGCA का नोटिस
DGCA ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि हाल ही में पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। इससे एयरलाइंस की आवाजाही प्रभावित होगी। कई अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू विमानों के रूट डायवर्ट हो सकते हैं, जिससे यात्रा लंबी हो सकती है और तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
महंगा हो सकता है किराया
बता दें कि लंबी दूरी की वजह से विमानों में ईंधन भी अधिक लगेगा। ऐसे में कायस लगाए जा रहे हैं कि देश में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें महंगी हो सकती हैं। पाकिस्तान का एयर स्पेस बंद होने के कारण कई एयरलाइंस का किराया भी महंगा होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।