IndiGo मामले की जांच कर रहे DGCA की भूमिका घेरे में, हितों के टकराव को लेकर मामला गर्म- 10 Points
इंडिगो एयरलाइंस के मामले में डीजीसीए की जांच रिपोर्ट का इंतजार है, लेकिन इस बीच डीजीसीए अधिकारियों के रवैये पर भी सवाल उठ रहे हैं। राजनीतिक दलों को सं ...और पढ़ें
-1765123911616.webp)
IndiGo मामले की जांच कर रहे DGCA की भूमिका घेरे में (फाइल फोटो)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इंडिगो एअरलाइंस के कारण हवाई सेवा में अफरातफरी मामले में क्या कार्रवाई होगी इसके लिए डीजीसीए की जांच रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। लेकिन इसी बीच डीजीसीए के अधिकारियों के रवैए की भी जांच को लेकर आवाज उठने लगी है।
- राजनीतिक दलों का मानना है कि इस मामले में इंडिगो ने जिस तरह का रवैया अपनाया उससे आशंका होती है कि कहीं न कहीं सरकारी अधिकारियों का कवच उन्हें प्राप्त था। लिहाजा संबंधित संसदीय समिति में हितों के टकराव को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
- वैसे परिवहन से जुड़ी संसदीय समिति में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी की मौजूदगी को लेकर भी परोक्ष रूप से सवाल उठाए जाने लगे हैं क्योंकि वह सांसद होने के साथ साथ इंडिगो के पायलट भी हैं। माना जा रहा है कि विपक्षी सदस्यों की ओर से समिति में इसे तूल दिया जाएगा।
- हालांकि अभी समिति की बैठक की तिथि तय नहीं है लेकिन इसके सदस्यों की ओर से संदेश दिया जा रहा है कि अगली बैठक में ही इंडिगो का मुद्दा लाया जाएगा और हर संबंधित एजेंसी को तलब भी किया जाएगा।
- जदयू के संजय झा की अध्यक्षता वाली 31 सदस्यीय इस समिति में विपक्ष से राजद, कांग्रेस, तृणमूल समेत अन्य दलों के लगभग आधे सदस्य हैं। एक सदस्य ने अनौपचारिक रूप से सवाल उठाया कि सबसे बड़ी जांच का सवाल तो यह है कि डीजीसीए और विमानन मंत्रालय के अधिकारियों के कितने लोग विमानन कंपनियों में काम करते हैं।
- यह सीधा सीधा हितों के टकराव का मामला होगा और इससे गुरेज नहीं किया जा सकता है कि इंडिगो ने इसीलिए इतना साहस दिखाया कि आखिरी समय तक एफडीटीएल(पायलटों के लिए ड्यूटी लिमिटेशन) के लिहाज से भर्ती ही नहीं किया।
- एक सदस्य ने रूडी का भी सवाल खड़ा कर दिया और कहा कि समिति के सामने यह लाया जाएगा कि इंडिगो का पायलट रहते हुए रूड़ी समिति की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं या नहीं। समिति की बैठक में किराया को लेकर एक प्रक्रिया बनाने का भी सुझाव आ सकता है।
- इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर आपरेटर्स के पूर्व अध्यक्ष प्रणब सरकार के अनुसार, शिमला, देहरादून, श्रीनगर, जयपुर, ग्वालियर, इंदौर, नागपुर, जबलपुर, आगरा, गोवा, उदयपुर, जोधपुर जैसे पर्यटन शहरों का उद्योग प्रभावित हुआ है।
- प्रणब बताते हैं कि उनकी टूर कंपनी के बुकिंग पर जबलपुर से दिल्ली तक अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के एक समूह को इंडिगो उड़ान रद होने पर सड़क मार्ग से लाया गया। इसी तरह, 30 पर्यटकों के एक दल को पटना से करीब 15 घंटे में सड़क मार्ग से दिल्ली लाकर शनिवार रात अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ान से काठमांडू भेजा गया।
- जयपुर में वेडिंग प्लानर राशि अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा कराए गए डेस्टिनेशन वेडिंग में परिवार के लोग नहीं पहुंच पाए, जबकि कुछ ने सड़क मार्ग का सहारा लिया।
- पहाड़गंज के होटल संचालक विजय तिवारी के अनुसार, इंडिगो की उड़ानें रद होने से अन्य उड्डयन कंपनियों की फ्लाइटों पर भी असर पड़ रहा है। इस स्थिति में पर्यटक काफी परेशान हैं, और कई बुकिंग निरस्त हुई हैं।
IndiGo ने पकड़ी रफ्तार, सरकार की सख्ती के बाद बदले हालात; 1650 से ज्यादा उड़ानें बहाल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।