Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एअर इंडिया एसएटीएस को ग्राउंड हैंडलिंग संचालन के लिए मिला क्लियरेंस, सुरक्षा मानकों को बढ़ाने में एक बड़ा कदम

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 05:00 AM (IST)

    नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एअर इंडिया एसएटीएस को ग्राउंड हैंडलिंग संचालन के लिए पहली सुरक्षा मंजूरी दी है। यह कदम विमानन सुरक्षा मानकों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण है। भारत मलेशिया के बाद एशिया-प्रशांत क्षेत्र में ऐसा करने वाला दूसरा देश बन गया है। डीजीसीए ने सुरक्षा प्रबंधन प्रणालियों को मजबूत करने और ग्राउंड हैंडलिंग परिचालन में नियामक निरीक्षण बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई है।

    Hero Image
    सुरक्षा मानकों को बढ़ाने में एक बड़ा कदम माना जा रहा है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सोमवार को एअर इंडिया एसएटीएस को ग्राउंड हैंडलिंग संचालन के लिए अपनी पहली सुरक्षा मंजूरी जारी की। इस कदम को भारत में विमानन सुरक्षा मानकों को बढ़ाने में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीसीए ने पहली बार एअर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (एआईएसएटीएस) को सुरक्षा मंजूरी प्रदान की है, जिससे सुरक्षा प्रबंधन प्रणालियों को मजबूत करने और पूरे भारत में ग्राउंड हैंडलिंग परिचालन में नियामक निरीक्षण बढ़ाने की प्रतिबद्धता को बल मिला है।

    मलेशिया के बाद दूसरा देश बना भारत

    इसके साथ ही भारत एशिया-प्रशांत क्षेत्र में मलेशिया के बाद दूसरा देश बन गया है, जिसने आईसीएओ के दिशानिर्देशों के अनुरूप इस तरह के व्यापक ढांचे को लागू किया है।

    ग्राउंड हैंडलिंग विमानन सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और बढ़ते यातायात, बड़े विमानों, तेज टर्नअराउंड और कई सेवा प्रदाताओं को देखते हुए डीजीसीए ने सभी ऑपरेटरों के लिए सुरक्षा मंजूरी अनिवार्य कर दी है। एआईएसएटीएस को यह मंजूरी उसकी सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली, जोखिम नियंत्रण, रिपोर्टिंग तंत्र, प्रशिक्षण और बुनियादी ढांचे के गहन मूल्यांकन के बाद मिली है।

    (न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए बड़े बदलावों की जरूरत, संसदीय समिति ने कीं ये सिफारिशें

    comedy show banner