Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    DGCA का एअर इंडिया पर बड़ा एक्शन, एअरलाइन के तीन अफसरों को हटाने का आदेश; 10 दिनों में देनी होगी रिपोर्ट

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 01:50 PM (IST)

    नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने परिचालन संबंधी खामियों के लिए एअर इंडिया पर कार्रवाई की है, जिसमें चालक दल की समय-सारणी के लिए जिम्मेदार तीन अधिकारियों को हटाने का निर्देश दिया गया है। यह कार्रवाई बेंगलुरु से लंदन की दो उड़ानों द्वारा निर्धारित उड़ान समय सीमा का उल्लंघन करने के बाद की गई।  

    Hero Image

    डीजीसीए ने एअर इंडिया पर लिया बड़ा एक्शन (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एअर इंडिया पर बड़ा एक्शन लेते हुए परिचालन संबंधी खामियों के लिए जिम्मेदार तीन अधिकारियों को चालक दल की समय-सारणी और रोस्टरिंग से संबंधित सभी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से हटाने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DGCA ने इन अधिकारियों के खिलाफ बिना देरी के आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है और कहा है कि ऐसी कार्रवाई के परिणाम की रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर दी जाएगी।

    DGCA ने क्या कहा?

    DGCA ने एअर इंडिया के जवाबदेह प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि मौके पर जांच के दौरान यह पाया गया है कि एअर इंडिया के जवाबदेह प्रबंधक ने 16 मई 2025 और 17 मई 2025 को बेंगलुरु से लंदन (AI133) के लिए दो उड़ानें संचालित कीं, जिनमें से दोनों ने 10 घंटे की निर्धारित उड़ान समय सीमा को पार कर लिया।

    DGCA ने अधिकारी से सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है और पूछा है कि उल्लंघन के लिए उचित प्रवर्तन कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जाए।